Gupt Navratri Mantra: माघ मास के गुप्त नवरात्रि आज से आरंभ हो चुके हैं. तंत्र-साधना और विशेष अनुष्ठानों के लिए ये समय अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर आप अपने कार्यों में सफलता, धन-संपत्ति की वृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति चाहते हैं, तो इन नौ दिनों में अपनी राशि के अनुसार विशेष मंत्रों का जाप कर सकते हैं. धार्मिक मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान किए गए मंत्र जाप से मनचाही सफलता प्राप्त होती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और शत्रु बाधाओं से मुक्ति मिलती है. अगर आप जीवन में सुख-शांति चाहते हैं तो आज से ही अपनी राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप
मेष - ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
वृषभ - ॐ दुं दुर्गायै नमः
मिथुन - ॐ ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः
कर्क - ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः
सिंह - ॐ कात्यायनायै नमः
कन्या - ॐ ह्रीं हुम् नमः
तुला - ॐ दुं दुर्गायै नमः
वृश्चिक - ॐ क्रीं कालिकायै नमः
धनु - ॐ ऐं ह्रीं श्रीं चामुण्डायै विच्चे
मकर - ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
कुंभ - ॐ ऐं ह्रीं क्लीं सरस्वत्यै नमः
मीन - ॐ ह्रीं महादुर्गायै नमः
तो आप भी अगर ये चाहते हैं कि आपका हर कार्य सिद्ध हो तो आप आज से शुरू हुए गुप्त नवरात्रि से अपनी राशि अनुसार मंत्र का जाप करना शुरू कर सकते हैं. किसी भी मंत्र को अगर किसी विशेष दिनों में सिद्ध किया जाए और फिर उनका जाप किया जाए तो धर्म ग्रंथों में ऐसा बताया गया है कि उस मंत्र के जाप से जातक के कार्य अपने आप ही सिद्ध होने शुरू हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: February Panchak 2025 Dates: फरवरी के ये 5 दिन हैं सबसे अशुभ, जानें क्या करें, क्या न करें
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)