Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र के दौरान देशभर के मंदिरों में अलग ही रौनक देखने को मिलती है साथ ही मंदिर को फूलों और लाइट से सजाया जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में भक्त देवी के दर्शन का लाभ उठाते हैं. दिल्ली NCR नोएडा के सेक्टर 19 में एक ऐसा मंदिर है, जहां सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
नोएडा के इस मंदिर का नाम सनातन धर्म मंदिर है. इस मंदिर में चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की खास भीड़ देखने को मिलती है. मंदिर की सजावट को देख श्रद्धालु काफी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सनातन धर्म मंदिर के सुबह खुलने से इसकी धार्मिक विशेषता तक सबकुछ.
मंदिर खुलने का समय
सनातन धर्म मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे खुलते हैं और रात 10 बजे बंद हो जाते हैं. चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिर में मां दुर्गा की विशेष शोभा और मंगला आरती की जाती है. मंगला आरती में शामिल होने के लिए भक्तों की भारी भीड़ होती है.
सनातन धर्म मंदिर की विशेषता
जानकारी के मुताबिक यह नोएडा में सनातन धर्म का सबसे बड़ा मंदिर है. यह मंदिर अपनी भव्यता के लिए बहुत फेमस है. इस मंदिर में नवरात्रि, शिवरात्रि और जन्माष्टमी के दौरान भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. सनातन धर्म मंदिर में सभी प्रमुख देवी-देवताओं की प्रतिमा हैं. इसके साथ ही इस मंदिर में नौ देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं, इसलिए यहां एक ही स्थान पर सभी देवी-देवताओं के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किए जा सकते हैं.
चैत्र नवरात्रि के दौरान यह मंदिर को फूलों और रंगबिरंगी लाइटों की मदद से सजाया जाता है. इस दौरान यहां आने वाला हर श्रद्धालु मंदिर में सजावट देखकर बेहद खुश होता है.
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी या नवमी कब हवन करना रहेगा शुभ? जानिए नियम और शूभ मुहूर्त
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.