/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/08/feature-image44-77.jpg)
Budh Gochar 2024( Photo Credit : News Nation)
Budh Gochar 2024: बुध देव 7 जनवरी 2024 को धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ज्योतिष के अनुसार, 7 जनवरी 2024 की रात 8 बजकर 53 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश किए और फिर 1 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजकर 22 मिनट तक धनु राशि में ही गोचर करते रहेंगे. ऐसे में इस राशि परिवर्तन से सभी 12 राशि वाले जातकों पर अशुभ और शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन ये 6 राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस गोचर के दौरान काफी लाभ मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो 6 राशियां.
1. वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों को इस गोचर के दौरान लाभ मिलेगा. सेहत बेहतर रहेगा. इस गोचर के दौरान आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे. आर्थिक लाभ मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
2. मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों को इस गोचर के दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. धन लाभ होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. सेहत में सुधार होगा. कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी.
3. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों को इस गोचर के दौरान लाभ मिलेगा. कोई बड़ी खुशखबरी सुनने मिलेगी. सेहत में सुधार होगा. घर पर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. छात्रों के लिए दिन शुभ है.
4. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए लाभ मिलेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कमाई का नया जरिया मिलेगा. सेहत ठीक रहेगा. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. लव लाइफ में खुशियां आएंगी.
5. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों को लाभ मिलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. करियर में लाभ की प्राप्ति होगी. घर पर मांगलिक क्रायक्रम का आयोजन होगा. जीवन में यशसम्मान मिलेगा.
6. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर लाभदायक साबित होगा. सेहत बेहतर रहेगा. कड़ी मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा. छात्रों के लिए समय शुभ है. घर पर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Lohri 2024 : लोहड़ी के दिन सुबह उठते ही करें इन मंत्रों का जाप, हो जाएंगे मालामाल
Source : News Nation Bureau