logo-image

Buddha Purnima 2023 : जानें क्या है बुद्ध पूर्णिमा का बिहार से संबंध, आखिर यहां क्यों होती है बुद्ध की पूजा

वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि दिनांक 05 दिन दिन शुक्रवार को है.

Updated on: 03 May 2023, 03:27 PM

नई दिल्ली :

Buddha Purnima 2023 : वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि दिनांक 05 दिन दिन शुक्रवार को है. इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. वहीं बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है, जिससे ये और भी ज्यादा खास माना जा रहा है. यही वो दिन था, जब भगवान बुद्ध को अलौकिक ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. बता दें, बिहार के गया जिले में बुद्ध का धार्मिक महत्व है. यहां भगवान बुद्ध के मंदिर के ठीक पीछे एक विशाल पीपल का पेड़ है. ऐसा कहा जाता है कि इसी पीपल के वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इसे बोधि वृक्ष भी कहा जाता है. वहीं भगवान बुद्ध की मूर्ति पदमासन मुद्रा में है, जिस कारण इन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. अलग-अलग राज्यों में भगवान बुद्ध की इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. 

ये भी पढ़ें - Buddha Purnima 2023 : बुद्ध पूर्णिमा को पड़ रहा है चंद्र ग्रहण, जानें किन बातों का रखें खास ध्यान

बुद्ध पूर्णिमा के दिन गया में बुद्ध पूजन का महत्व 
ऐसी मान्यता है कि भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिल जाती है और मानसिक शांति भी मिलती है. 

इन राशि वालों के लिए बुद्ध पूर्णिमा है खास 
बुद्ध पूर्णिमा मकर, सिंह, मिथुन, मीन राशि वालों के लिए शुभ है. 
मकर राशि वालों को करियर में तरक्की मिलेगी. 
सिंह राशि वालों को धन लाभ होगा. 
मिथुन राशि वालों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. 
मीन राशि वालों को चतुर्दीक लाभ होगा. 

इन राशि वालों के लिए है अशुभ 
बुद्ध पूर्णिमा के दिन साल का पहला चंद्रग्रहण लग रहा है. जिससे मेष,वृष, वृश्चिक और कन्या राशि के जातकों के लिए ये बहुत ही अशुभ माना जा रहा है. 
तुला राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.