logo-image

Black and Red Ants Indications: गर्मियों में घर में निकलने वाली चीटियां देती हैं विवाद और बर्बादी का संकेत, पर चीटी का इस रूप में देखा जाना होता है शुभ

चीटियों का यूं निकलना कोई आम बात नहीं बल्कि भविष्य में होने वाली घटनाओं को दर्शाता है. ऐसे में चलिए जानते चीटियों को किस रूप में निकलते देखना शुभ संकेत होता है और कौन सा रूप होने वाले विवाद और आने वाली बर्बादी को दर्शाता है.

Updated on: 16 Apr 2022, 10:04 AM

नई दिल्ली :

Black and Red Ants Indications: अक्सर गर्मियों में घर के आस पास या घर के अंदर चीटियों को निकलते देखा जाता है. ये चीटियां काली भी हो सकती हैं और लाल भी हो सकती हैं. चीटियों का यूं निकलना कोई आम बात नहीं बल्कि भविष्य में होने वाली घटनाओं को दर्शाता है.  ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक ये अदना सा जीव आपकी किस्‍मत पर बड़ा असर डालता है. ऐसे में चलिए जानते चीटियों को किस रूप में निकलते देखना शुभ संकेत होता है और कौन सा रूप होने वाले विवाद और आने वाली बर्बादी को दर्शाता है. 

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2022 Mantra: हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली के पढ़ें ये चमत्कारी मंत्र, हर बाधा हो जाएगी खत्म

लाल चीटी का निकलना
घर में यदि लाल चीटियां (Red Ants) निकलें तो सावधान हो जाएं. इनका घर में दिखना अच्‍छा नहीं माना जाता है. यह भविष्‍य में धन हानि, विवाद होने या किसी मुसीबत के आने का संकेत देती हैं. 

काली चीटी निकलना 
यदि घर में काली चीटियां (Black Ants) निकलें तो खुश हो जाइए. यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने का संकेत है. काली चीटियों का निकलना धन लाभ कराता है. 

चावल के बर्तन में चीटी होना
यदि चावल के बर्तन में काली चीटियां हो जाएं तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. यह आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा और सकारात्‍मक बदलाव आने का संकेत है.

चीटियां अंडा लेकर जाएं
यदि ढेर सारी लाल चीटियां अपने मुंह में अंडा (Egg) लेकर जाती हुईं तो दिखें तो यह अच्‍छा होता है. 

काली चीटियों के आने की दिशा
यदि काली चीटियां उत्तर दिशा से आती हुई दिखें तो यह किसी शुभ खबर के मिलने का पूर्व संकेत है. वहीं काली चीटियों का दक्षिण दिशा से आना धन लाभ कराता है. पूर्व दिशा से आने वाली चीटियां भी सकारात्‍मक सूचना मिलने का इशारा देती हैं. वहीं पश्चिम दिशा से काली चीटियों का आना यात्रा का योग बनाता है.

चीटियों का भूखा रहना  
चीटियां यदि आपके घर में भूखी रहें तो यह बहुत अशुभ होता है. लिहाजा जब भी चीटियां दिखें तो उन्‍हें आटा और शक्‍कर जरूर डालें.