Betal Nut (Supari) Totke For Money: शास्त्रों में पाठ पूजा के दौरान सुपारी का इस्तेमाल शुभ माना जाता है. दीवाली (Diwali 2022) में माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान भी सुपारी रखी जाती है और उसपर तिलक लगाकर उसकी पूजा भी की जाती है. ज्योतिष के मुताबिक, पूजा में सुपारी रखने से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इसके अलावा, सुपारी के कई उपायों के बारे में भी ज्योतिष शास्त्र में वर्णन मिलता है. ऐसे में आज हम आपको सुपारी के कुछ बेजोड़ और चमत्कारी टोटके बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने से न सिर्फ आपके घर में मौजूद धन की तिजोरी भरी रहेगी बल्कि अन्न की भी कभी कमी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Mesh Sankranti Effect On Baisakhi 2022: बैसाखी पर सूर्य की बदलती चाल से आएगी जीवन में खुशहाली, इस खास नक्षत्र के तीव्र प्रभाव से मिलेंगे ये शुभ संकेत
धन लाभ के लिए
आपने अक्सर देखा होगा है कि पूजा के समय खड़ी सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है. मान्यता है कि पूजा के पश्चात इस सुपारी को अपने लॉकर में जहां धन रखा जाता है, वहां रख देना चाहिए. इसे घर में धन लाने वाला टोटका माना जाता है.
व्यापार में लाभ के लिए
शनिवार की रात किसी भी पीपल के पेड़ की पूजा करके वहां 1 रुपए का सिक्का और एक सुपारी रख दें. दूसरे दिन जाकर उस पेड़ से एक पत्ता तोड़ लें और उस पत्ते में सुपारी तथा सिक्के को रखकर लाल रंग के धागे से बांध कर अपनी तिजोरी में रख लें. माना जाता है कि इससे व्यापार में लाभ होता है.
रुके हुए काम के लिए
अगर आपका कोई काम रुका हुआ है और कई प्रयासों के बाद भी नहीं हो पा रहा है, तो अपने पर्स में दो लौंग और एक सुपारी रख लें. काम के समय लौंग को मुंह में रख लें और सुपारी को किसी मंदिर में चढ़ा दें. ज्योतिष के अनुसार, कार्य में आ रही बाधा जल्द दूर हो सकती है.
शादी में आ रही बाधा को दूर करने के लिए
विवाह में देरी हो रही है या फिर सही जीवनसाथी नहीं मिल रहा है तो एक सुपारी पर अबीर लगाकर चांदी के डिब्बे में रखें और पूर्णिमा की रात घर के पूजा स्थान पर स्थापित कर दें. इससे शादी की रुकावट का जल्द समाधान हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Locker: इस दिशा में रखेंगे घर में तिजोरी, धन के देवता कुबेर की कृपा बरसती रहेगी
किसी भी प्रकार की बाधा दूर करने के लिए
यदि आपके किसी काम में बाधा आ रही है, तो पान के एक पत्ते पर सिंदूर और देसी घी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. अब एक सुपारी को कलावे में लपेट कर इस पत्ते पर रख रखकर इसकी पूजा करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से बाधाएं दूर हो जाती हैं.