Basant Panchami 2023 : बसंत पंचमी के दिन बनाएं ये खास पकवान, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न

हिंदू कैलेंडर के हिसाब से बसंत पंचमी माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि  को मनाई जाती है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Basant Panchami 2023

Basant Panchami 2023( Photo Credit : Social Media )

Basant Panchami 2023 : हिंदू कैलेंडर के हिसाब से बसंत पंचमी माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि  को मनाई जाती है. इस दिन मां सरस्वती पृथ्वी पर अवतरित हुईं थी, इसलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा विशेष रुप से की जाती है. ये मौसम पीले रंग से जुड़ा है, इसलिए बसंत ऋतु में पीले रंग का विशेष महत्व है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने के साथ-साथ मां सरस्वती के लिए कई प्रकार के पकवान बनाएं जाते हैं. जिनका लगाने से मां सरस्वती बेहद प्रसन्न होती हैं. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मां सरस्वती को बसंत पंचमी के दिन क्या भोग लगाएं. जो बनाना बेहद आसान भी है और मां सरस्वती को ये भोग बेहद प्रिय है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Basant Panchami 2023: इन मंत्रों के जाप से मां सरस्वती होंगी प्रसन्न,जानिए पूजा विधि

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग 

1. मीठे चावल का लगाएं भोग
बसंत पंचमी यानी की सरस्वती पूजा के दिन आप मां सरस्वती को मीठे चावल जो दूध, चावल, किशमिश, काजू, हरी इलाइची से निर्मित होते हैं. घर पर आप इसे बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं और ये मां सरस्वती को बेहद प्रिय भी है. 

2. केसरी खीर का लगाएं भोग 
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसरी खीर का भी आप भोग लगा सकते हैं. 

3.शीरा और पूरी का लगाएं भोग
शीरा को आमतौर पर सूजी का हलवा भी बोला जाता है. जो भारतीय त्योहार में मुख्य रूप से बनाया जाता है. इसे पकाने के दौरान घी में भूना जाता है, फिर उसमें दूध और पानी मिलाया जाता है. इसमें चीनी और इलाइची पाउडर भी डाली जाती है, जिससे इसमें और स्वाद आ जाता है. बाद में मां सरस्वती को पूरी के साथ हलवा का भी भोग लगाया जाता है. 

3.मां सरस्वती को भोग लगाएं ढोकला 
मां सरस्वती को ढोकला भोग लगाएं. जो बेहद स्वादिष्ट होता है. इसे चना दाल और बैटर से तैयार करने के बाद इसमें बेकिंग सोडा डाला जाता है. जो बेहद स्पंजीऔर सॉफ्ट होता है. बाद में इसमें सरसों के बीज का तड़का मारकर हरे धनिये का साथ और हरी मिर्च के साथ मां सरस्वती को भोग लगाएं. 

ये भी पढ़ें-Basant Panchami 2023 : बसंत पंचमी के दिन करें ये काम, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

4. बूंदी के लड्डू चढ़ाएं
मां सरस्वती को आप बूंदी के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं. जो बनाना बेहद आसान है. इसके अलावा आप रबड़ी भी मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं. 

news nation videos न्यूज़ नेशन basant panchami in hindi basant panchami 2023 Basant Panchami 2023 Date news nation live
      
Advertisment