Basant Panchami 2023 : माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाने की परंपरा है. इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, ताकि व्यक्ति को शिक्षा, संगीत और कला के क्षेत्र में महारथ हासिल हो. मां सरस्वती को ज्ञान और कला की देवी कहा जाता है.इनको प्रसन्न करने से व्यक्ति के गुण में वृद्धि होती है. ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में बसंत पंचमी के दिन कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें - Basant Panchami 2023: इन मंत्रों के जाप से मां सरस्वती होंगी प्रसन्न,जानिए पूजा विधि
सरस्वती पूजा के दिन करें ये उपाय, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
1.सफलता पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप
वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती मां की पूजा करने के दौरान इस मंत्र का 11 बार जरूर जाप करें. इससे आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.
ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नम: या ऐं महासरस्वत्यै नमः
2.शिक्षा क्षेत्र और प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप
शिक्षा के क्षेत्र में और प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप.
ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात्.
3.बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को सफेद फूल अर्पित करें. मां सरस्वती कमल के फूल पर विराजमान होती हैं, इसलिए उन्हें कमल के फूल बेहद प्रिय हैं.
4.वसंत पंचमी के दिन जब आप मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं, तो उन्हें पीला चंदन, केसर जरूर अर्पित करें और जब पूजा हो जाए, तो उसे अपने पास संभालकर रखें. ध्यान रहे, जब भी आप किसी विशेष काम के लिए जा रहे हैं, तो उस तिलक को लगाकर ही कार्य करें. इससे आपको अवश्य सफलता मिलेगी.
5.अगर आप करियर में सफलता पाना चाहते हैं, तो स्टडी टेबल को उस जगह रखें, जहां अधिक मात्रा में जगह खाली हो, जहां आप आराम से बैठ सकें और आपका मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा में होना चाहिए. इससे आपको करियर में अवश्य सफलता मिलेगी.
6.जो लोग अपने बच्चों की शिक्षा की शुरुआत करना चाहते हैं, वह बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करेंऔर बच्चों को अक्षर का ज्ञान करवाएं. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी के दिन से अगर आप शिक्षा की शुरुआत कर रहे हैं, तो ये बेहद शुभ होता है.
7.अगर आप चाहते हैं, कि आपके बच्चे पढ़ाई में तेज हो और सफलता प्राप्त करें, तो बसंत पंचमी के दिन बच्चों के रूम में मां सरस्वती की मूर्ति या फिर पोस्टर जरूर लगाएं.