New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/15/basant-panchami-10.jpg)
इन खास संदेशों के जरीए दें बसंत पंचमी की बधाई ( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इन खास संदेशों के जरीए दें बसंत पंचमी की बधाई ( Photo Credit : फाइल फोटो)
16 फरवरी को देशभर में बसंत पंचमी (Basant Panchami 2021) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है. बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है और इस दिन से ही मौसम सुहाना होने लगता है. खेतों में सरसों की फसल लहलहाने लगती है. इसके साथ चना, जौ, ज्वार और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था, इसलिए खास मौके पर विद्या की देवी की पूजा अर्चना की जाती है. सभी लोग बसंत पंचमी के दिन पीले और सफेद कपड़े पहनकर वीणादायिनी की अराधना करते हैं. ऐसे में इस शुभ अवसर के मौके पर हम लाएं है आपके लिए कुछ खास मैसेज, जिसे भेजकर अपने करीबियों और दोस्तों को बसंत पंचमी की बधाई दे सकते हैं.
और पढ़ें: इस मुहूर्त में करें बसंत पंचमी की पूजा, मां सरस्वती बरसाएंगी कृपा
बसंत पंचमी पर भेजे ये Messages
1. बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
Happy Basant Panchami 2021
2. बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami 2021
3. सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2021
4. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
Happy Basant Panchami 2021
5. लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2021
6. वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं
Happy Basant Panchami 2021
7. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपरल
हर काम आपका हो जाए सफल
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
Happy Basant Panchami
8. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार
Happy Basant Panchami
9. तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता है
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
Happy Basant Panchami 2021
10. किताबों का साथ हो और पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास हो
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami 2021
Source : News Nation Bureau