Baisakhi Upay 2023: बैसाखी पर करें ये खास उपाय, घर में होगी सुख, शांति और समृद्धि

हर साल दिनांक 14 अप्रैल को बैसाखी मनाने की परंपरा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Baisakhi Upay 2023

Baisakhi Upay 2023( Photo Credit : Social Media )

Baisakhi Upay 2023 :  हर साल दिनांक 14 अप्रैल को बैसाखी मनाने की परंपरा है. इसे नए वसंत के प्रतीक के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन सिखों के अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसी दिन से ही पंजाबी नए साल की शुरुआत होती है, जो व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है. ऐसी मान्यता है कि बैसाखी के दिन भगवान श्री हरि विष्णु के मंत्रों का जाप या फिर विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बैसाखी के दिन कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Baisakhi 2023 : जानें कब है बैसाखी, यहां है पूरी जानकारी

बैसाखी के दिन करें ये खास उपाय 

1. बैसाखी  का त्योहार खेती से जुड़ा है. इस समय रबी फसलें पक जाती हैं और उनकी कटाई की जाती है. इसी खुशी में किसान बैशाखी का उत्सव धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन फसल का एक हिस्सा जरूरतमंदों को दान करना चाहिए, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. 

2. करियर में उन्नति पाने के लिए करें ये उपाय 
अगर आप करियर में उन्नति पाना चाहते हैं, तो इस दिन उड़द दाल की खिचड़ी बनाकर दान करें और भीगे चने की दाल गाय को खिलाएं. इससे आपको जल्द लाभ होगा. 

3. चावल और जौ मिलाकर हवन करें
बैसाखी के दिन चावल और जौ मिलाकर हवन करें. इससे सूर्यदेव जल्द प्रसन्न होंगे, साथ ही इस दिन हवन करने से घर की सुख-शांति बनी रहती है. 

4. भगवान विष्णु को करें ये अर्पित 
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका सौभाग्य रूठा हुआ है, तो बैसाखी पर्व पर भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर एक पीले कपड़े में चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं. 

5. अगर आपके व्यापार में घाटा हो रहा है, तो करें ये उपाय 
अगर आपके व्यापार में घाटा हो रहा है, तो इस दिन साबुत मूंग दान करना चाहिए. 

6. बैसाखी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप अवश्य करें. इससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी. 

Baisakhi 2022 Color Outfit Baisakhi 2022 Upay news nation videos Significance of Baisakhi हैप्पी बैसाखी न्यूज़ नेशन Baisakhi upay Baisakhi 2023 Baisakhi 2023 upay news nation live tv
      
Advertisment