logo-image

अगस्त का महीना होने वाला है त्यौहारों और व्रतों से भरपूर, जानिए पूरी सूची

अगस्त का महीना एक ऐसा माह है जिसमें साल के त्यौहार शुरू होते हैं. इस बार व्रत-त्योहारों के लिए अगस्त का महीना बेहद खास है. इस साल अगस्त महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं.

Updated on: 30 Jul 2021, 10:54 AM

highlights

  • 22 अगस्त 2021 को है रक्षा बंधन 
  • 30 अगस्त 2021 को मनायी जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी 

नई दिल्ली:

Vrat and Festivals August 2021: अगस्त का महीना एक ऐसा माह है जिसमें साल के त्यौहार शुरू होते हैं. इस बार व्रत-त्योहारों के लिए अगस्त का महीना बेहद खास है. इस साल अगस्त महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. जहां एक तरफ, अगस्त माह की शुरूआत में कामिका एकादशी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ अंत में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव आएगा. साथ ही, माह के बीच में रक्षा बंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज, तुलसी दास जयंती, ओणम, गायत्री जयंती के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आएंगे. इसी महीने सावन के तीन सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार 3 अगस्त, दूसरा सोमवार 9 अगस्त और तीसरा और आखिरी सोमवार 16 अगस्त को होगा. इसी महीने सावन माह का अंत श्रावणी पूर्णिमा के साथ होगा और भाद्रपद माह की शुरूआत होगी. बता दें कि, भादौ माह 23 अगस्त को शुरू होगा. चलिए जानते हैं अगस्त के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की पूरी लिस्ट.

यह भी पढ़ें: Sawan 2021: भगवान शिव से जुड़े वो रोचक रहस्य जो आज भी हैं दुनिया से छुपे, जानकर उड़ जाएंगे होश

प्रदोष व्रत
श्रावण माह का पहला प्रदोष व्रत 5 अगस्त बृहस्पतिवार को रखा जाएगा. मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए रखा जाता है. यह व्रत प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है. 

कामिका एकादशी
कामिका एकादशी व्रत इस साल 4 अगस्त यानी बुधवार को है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु जी को समर्पित है.

मासिक शिवरात्रि
सावन माह की मासिक शिवरात्रि 6 अगस्त को पड़ेगी. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का तो महत्व माना ही जाता है लेकिन हर माह पड़ने वाली शिवरात्रि भी बहुत महत्व रखती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.

                                                              

हरियाली अमावस्या
हरियाली अमावस्या 8 अगस्त 2021, रविवार के दिन है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अमावस्या तिथि पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड किया जाता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान किया जाता है.

हरतालिका तीज
हरियाली तीज 11 अगस्त 2021, बुधवार को मनायी जाएगी. इसमें शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. हर साल हरियाली तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनायी जाती है. 

विनायक चतुर्थी
विनायक चतुर्थी 12 अगस्त को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि, इस दिन व्रत रखने से जातकों को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

नाग पंचमी
नाग पंचमी पर्व 13 अगस्त 2021 शुक्रवार को है. हर साल नाग पंचमी का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन नाग देवता की पूजा का विधान है.

                                                         

स्कन्द षष्ठी
सावन माह में स्कंद षष्ठी व्रत 13 अगस्त 2021 को रखा जाएगा. हिन्दू पंचांग के अनुसार, स्कंद षष्ठी व्रत हर महीने शुक्ल पक्ष की षष्ठी के दिन रखा जाता है. दक्षिण भारत के राज्यों में लोकप्रिय यह व्रत भगवान कार्तिकेय के लिए रखा जाता है. भगवान कार्तिकेय भगवान शिव और माता पार्वती के बड़े पुत्र हैं.

तुलसीदास जयन्ती
तुलसीदास जयंती 15 अगस्त 2021, रविवार को है. हर साल श्रावण माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को तुलसी दास जयंती मनाई जाती है. तुलसीदास जी का जन्म संवत 1589 में उत्तर प्रदेश के वर्तमान बांदा जनपद के राजापुर नामक गांव में हुआ था.

मासिक दुर्गाष्टमी
सावन में मासिक दुर्गाष्टमी 15 अगस्त 2021 को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन विधि-विधान से मां की पूजा- अर्चना की जाती है. मां की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

सिंह संक्रान्ति
सिंह संक्रांति 17 अगस्त 2021 मंगलवार को है. इस दिन सूर्य ग्रह कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सिंह सूर्य देव की राशि है. इस राशि में सूर्य ग्रह उच्च के होते हैं. सिंह संक्रांति के दिन सूर्य की उपासना करने का विधान है.  

यह भी पढ़ें: Sawan 2021: शिवलिंग पर क्यों किया जाता है जलाभिषेक, जानें भोलेनाथ से जुड़ी रोचक जानकारी

श्रावण पुत्रदा एकादशी
श्रावण पुत्रदा एकादशी इस बार 18 अगस्त 2021 को पड़ रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को श्रावण पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. संतान सुख के लिए यह व्रत भगवान विष्णु जी के लिए रखा जाता है.

प्रदोष व्रत
श्रावण माह का पहला प्रदोष व्रत 20 अगस्त 2021 को रखा जाएगा. मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए रखा जाता है. यह व्रत प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है.

ओणम
ओणम 21 अगस्त 2021 को है. इस पर्व को दक्षिण भारत खासतौर केरल में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. मान्यता है, ओणम यानी थिरुओणम के दिन ही राजा महाबली अपनी समस्त प्रजा से मिलने के लिए आते हैं जिसकी खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है.

रक्षा बन्धन
रक्षा बंधन पर्व 22 अगस्त 2021 को है. यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए उनकी कलाई में राखी बांधती है.

                                                              

गायत्री जयन्ती
गायत्री जयंती उत्सव 22 अगस्त को मनाया जाएगा. हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गायत्री जयंती मनाई जाती है. हालांकि कुछ स्थानों पर गंगा दशहरा के दिन भी गायत्री जंयती का उत्सव मनाया जाता है. यह पर्व वेदों की देवी मां गायत्री को समर्पित त्योहार है.

कजरी तीज
25 अगस्त 2021 को कजरी तीज का पर्व है. कजरी तीज भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है. इसे भादौ तीज भी कहा जाता है. इस व्रत में भी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु का कामना में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा विधिवत रूप से करती है. 

कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 को मनायी जाएगी. जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को ही कहा जाता है. पौराणिक ग्रंथों के मतानुसार श्री कृष्ण का जन्म का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि के समय हुआ था.