Astrology Special 2023 : सूर्य और राहु की युति से बनने जा रहा है ग्रहण योग, कुछ राशियों पर पड़ेगा अशुभ असर

आज सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Astrology Special 2023

Astrology Special 2023( Photo Credit : Social Media )

Astrology Special 2023 : आज सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे एक माह के लिए मेष संक्रांति शुरु हो जाएगी. मेष संक्रांति के शुरु होने से अच्छे और बुरे दोनों तरह के कार्य शुरु हो जाएंगे. बता दें, सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. जिसके अनुसार राशि परिवर्तन के हिसाब से यह सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं मेष राशि मं राहु ग्रह के साथ बुध ग्रह मौजूद है, जिससे बुधादित्या योग का निर्माण भी हो रहा है और सूर्य के साथ राहु की युति से विनाशकारी ग्रह का योग भी बन रहा है. वहीं, इससे 12 राशियां भी प्रभावित होने वाली हैं. राजनीतिक योग में भी उथल-पुथल देखने को मिल सकता है. कई तरह के योग  बिगड़ने के आसार भी बने हुए दिखाई दे रहे हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ राशियों के बारे में बताएंगे, जिनके ऊपर इसका शुभ और अशुभ असर देखने को मिलेगा. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Baisakhi 2023: जानें बैसाखी पर सत्तू खाने और दान करने के फायदे, क्या है धार्मिक महत्व

इन राशियों पर पड़ेगा इसका असर 

कुछ ऐसी राशियां हैं, जिनके ऊपर राहु और सूर्य की युति का अशुभ प्रभाव पड़ेगा. 

1.वृष राशि  

वृष राशि पर इसका अशुभ असर पड़ेगा. आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है. सेहत पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. 

2.सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए ये योग अशुभ है. परिवार के किसी व्यक्ति के साथ अनबन आपकी हो सकती है. घर के बड़ों को सम्मान देना जरूरी है. 

3. कन्या राशि 

कन्या राशि वालों को सेहत का ख्याल रखना है. इसके अलावा पैसों की लेन-देन से भी बचना है. 

4. तुला राशि 
तुला राशि वालों को पारिवारिक तनाव झेलना पड़ सकता है. इस बीच आपको सभी फैसले सोच-समझकर लेना जरूरी है. 

5. वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रहण योग के दौरान लोग अपने शत्रुओं से परेशान रह सकते हैं. 

6.धनु राशि 

धनु राशि वालों को भी तनाव का सामना करना पड़ सकता है. हर फैसले सोच-समझकर लें. 

7. मकर राशि 

मकर राशि वाले लोगों को परिवार में अनबन का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच किसी भी तरह के लेनदेन को लेकर सावधान रहें. 

8. मीन राशि

मीन राशि वाले लोगों को को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. धन हानि के भी योग बन रहे हैं.

news nation videos Zodiac Signs न्यूज़ नेशन Sunny-Rahu conjunction Budhaditya Raja Yoga Astrology Special news nation live tv news nation live
      
Advertisment