Astrology Prediction 2023 : इन राशियों के लिए 2023 है बेहद खास, जल्द होने वाले हैं मालामाल

साल का आखिरी महीने शुरु हो चुका है, उसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Astrology Prediction 2023

Astrology Prediction 2023( Photo Credit : Social Media )

Astrology Prediction 2023 : साल का आखिरी महीने शुरु हो चुका है, उसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं, उनके मन में एक उम्मीद होती है, कि नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है. क्या हमें इस नए साल में वो सारी चीजें प्राप्त होंगी, जिनके लिए हम इतनी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन से इसका हमारे जीवन में खास असर देखने को मिल सकता है. तो आइए जानते हैं कि नौकरी, व्यापार, धन-वृद्धि और सेहत के लिहाज से कौन से पांच राशि ऐसे हैं, जिनके लिए ये बेहद खास रहने वाला है, कैसा रहेगा उनके लिए 2023 का साल. 

Advertisment

पांच राशि होने वाले हैं मालामाल

1.मेष राशि 
मेष राशि वालों के लिए आने वाला साल सबसे अच्छा रहेगा, आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी. व्यापारियों को नए-नए ऑफर मिल सकते हैं. आप जिस भी काम को करेंगे, भाग्य उसमें आपका पूरा साथ देगा. इस नए साल में धन बढ़ोतरी की संभावना है. जो छात्र प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उनको सफलता मिल सकती है. मीडिया से जुड़े जातकों के लिए नए अवसर मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं.

2-सिंह राशि
ग्रह गोचर होने से सिंह राशि वालों पर इसकी कृपा बनीं रहेगी. सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले अच्छी रहने वाली है.आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. वहीं आपको नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. घर-परिवार में सख-शांति का माहौल रहेगा.

ये भी पढ़ें-Plant Vastu Tips 2022 : क्या आपके घर में है कैक्टस का पौधा, तो कर रहे हैं ये बड़ी गलती !

3-तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए नया साल बेहद खास माना जा रहा है. आपको कई बेहतरीन मौका मिल सकता है. धन-वृद्धि और प्रोमोशन के योग बन रहे हैं. आपको कोई बड़ी उपलब्धी मिल सकती है. वाद-विवाद से बचकर रहें. 

4-धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए नया साल वरदान माना जा रहा है. साल की शुरुआत धार्मिक कार्यों से शुरु होगी. आपके लिए नया साल भाग्यशाली माना जा रहा है. आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप सारे चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे और आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें-Tree Vastu Tips: घर में लगे ये पांच पेड़ कर देंगे आपको बर्बाद, तुरंत हटाएं

5-कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए साल 2023 अच्छा बितेगा. जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, उनको नए अवसर मिलेंगे. आपको इस नए साल में खूब तरक्की मिलेगी. आपके लिए नया साल शानदार रहने वाला है. परिवार के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा. वातावरण सुखमय रहेगा. 

horoscope yearly yearly rashifal in hindi yearly horoscope news nation videos न्यूज़ नेशन yearly rashifal 2023 news-nation yearly rashifal
      
Advertisment