Astro tips 2023 : कदंब के फूल के इन आसान ज्योतिष उपाय से दूर होंगी सभी परेशानियां

सनातन धर्म में पूजा करने के दौरान कई तरह के फूलों का उपयोग किया जाता है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Astro Tips 2023

Astro Tips 2023( Photo Credit : Social Media )

Astro tips 2023 : सनातन धर्म में पूजा करने के दौरान कई तरह के फूलों का उपयोग किया जाता है. जिसका अलग महत्व भी है. ऐसा कहा जाता है कि जिन घरों में फूल लगे हुए होते हैं, वहां का वातावरण हमेशा खुशनुमा बना रहता है. जिसमें से एक कदंब का फूल भी है. ज्योतिष शास्त्र में कदंब के फूल से संबंधित कई उपाय बताए गए है, जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और उसे तुरंत लाभ भी मिलता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कदंब के फूल से संबंधित कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपाय को करने से आपको जल्द लाभ होगा. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Shani Vakri Chal 2023 : शनि होंगे कुंभ राशि में वक्री, इन 5 राशि वालों पर होगा नकारात्मक असर

कदंब के फूल से संबंधित करें ये अचूक उपाय 
1 . ज्योतिष शास्त्र में कदंब के फूल को बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है. क्योंकि ये फूल भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कदंब के पेड़ पर बैठकर भगवान श्री कृष्ण बांसुरी बजाया करते थे. 

2 . अगर आप भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाना चाहते हैं, तो उन्हें कदंब का फूल चढ़ाएं. ऐसा माना जाता है कि इससे जल्द भगवान श्री कृष्ण की कृपा मिलती है और घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल रहता है. 

3 . भगवान श्री कृष्ण को कदंब का फूल चढ़ाने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और व्यक्ति को व्यापार, शिक्षा, नौकरी में उन्नति प्राप्त होती है. 

4 . ऐसी मान्यता है कि अगर कदंब के फूल को घर के मुख्य द्वार पर तोरण के रूप में लगाया जाए, तो इससे घर में सकारात्मकता का संचार होता है और राहु का दुष्प्रभाव भी कम होता है. 

5 . ज्योतिष शास्त्र में कंदब के फूल को अपने घर के मंदिर या फिर अपनी तिजोरी में रखें. इससे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है और आर्थिक तंगी भी दूर हो जाती है. साथ ही धन में हमेशा वृद्धि होती है. व्यक्ति को कर्ज से भी मुक्ति मिल जाती है. 

6 . ऐसा कहा जाता है कि अगर कंदब के फूल को पती-पत्नी साथ में मिलकर भगवान कृष्ण और राधा को चढ़ाएं. तो इससे वैवाहिक जीवन में हमेशा मधुरता बनी रहती है.  

न्यूज नेशन astro tips Astro tips for happiness news nation photo simple measures of kadamb flowers news nation live tv news nation live kadamb ke phool ke upay
      
Advertisment