/newsnation/media/media_files/2025/10/11/chhath-puja-2025-2025-10-11-15-49-52.jpg)
छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का पवित्र पर्व है, जो मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार चार दिनों तक चलता है और इसमें व्रत रखने वाले लोग बहुत सख्त नियमों का पालन करते हैं. इस पर्व में शुद्धता, साफ-सफाई और नियमों का विशेष महत्व होता है.
छठ पूजा 2025 की तिथियां
आपको बता दें कि इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 को नहाय-खाय से होगी.
26 अक्टूबर को खरना
27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और
28 अक्टूबर को प्रातः अर्घ्य तथा पारण किया जाएगा.
घर पर कैसे करें छठ पूजा?
अगर किसी कारणवश आप इस बार अपने गांव या पारंपरिक छठ घाट नहीं जा पा रहे हैं, तो भी आप घर पर पूरे श्रद्धा और नियमों के साथ छठ पूजा कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने घर की छत, आंगन या बालकनी को ही छोटा सा छठ घाट बना सकते हैं.
आप ईंटों से एक गोल या चौकोर घेरा बनाकर उसमें साफ जल भरें. चाहें तो सीमेंट या मिट्टी का छोटा जलकुंड भी तैयार कर सकते हैं. अगर आंगन कच्चा है, तो थोड़ा गड्ढा खोदकर उसमें जल भरें. ध्यान रखें कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, क्योंकि छठ में इसे वर्जित माना गया है.
अर्घ्य देने की विधि
अर्घ्य देना छठ पूजा का सबसे प्रमुख हिस्सा होता है. इसके लिए तांबे या पीतल के लोटे में साफ पानी, थोड़ा गुड़ और गंगाजल मिलाकर रखें. सूर्य देव को जल अर्पित करते समय श्रद्धा और भक्ति भाव से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें.
पहला अर्घ्य- सूर्यास्त के समय दें.
दूसरा अर्घ्य- सूर्योदय के समय दें.
पूजा सामग्री और नियम
छठ पूजा में ठेकुआ, फल, नए सफेद वस्त्र, सूप-डलिया, दीपक, सिंदूर, अगरबत्ती और मिट्टी के दीये की आवश्यकता होती है. इन सबको साफ-सुथरे तरीके से सजाएं. व्रती चारों दिन लहसुन-प्याज रहित भोजन करते हैं और पूरे घर में सफाई बनाए रखते हैं.
अगर आप घाट नहीं जा पा रहे हैं, तो सुबह और शाम छत या आंगन से सूर्य को अर्घ्य दें और परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करें. श्रद्धा और पवित्रता के साथ घर पर की गई छठ पूजा भी उतनी ही फलदायी होती है जितनी घाट पर की गई पूजा.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: इस साल कब है छठ पूजा, जानिए नहाय-खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य की सही तारीख और शुभ मुहूर्त
यह भी पढ़ें- Bhai Dooj and Chitragupta Puja: 23 अक्टूबर को मनाए जाएंगे दो पवित्र पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व