Sumtinath Bhagwan Chalisa: भगवान सुमतिनाथ की पढ़ेंगे ये चालीसा, समस्त दुखों से मिल जाएगा छुटकारा

सुमतिनाथ भगवान (sumatinath bhagwan) जैन धर्म के पांचवें तीर्थंकर हैं. उनके इस चालीसा (bhagwan sumatinath 5th trithankar) का प्रत्येक अक्षर रामबाण की तरह है. इसके साथ ही उनके इस चालीसा (Sumtinath Bhagwan Chalisa) की शक्ति भी अतुलनीय है.

author-image
Megha Jain
New Update
Sumtinath Bhagwan Chalisa

Sumtinath Bhagwan Chalisa ( Photo Credit : social media)

सुमतिनाथ भगवान (sumatinath bhagwan) जैन धर्म के पांचवें तीर्थंकर हैं. उनका चालीसा आश्चर्यचकित कर देने वाली शक्तियों का आगार है. उनके इस चालीसा (bhagwan sumatinath 5th trithankar) का प्रत्येक अक्षर रामबाण की तरह है. यदि सभी शोकों के निवारण की कोई एक औषधि है, तो वह सुमतिनाथ भगवान का चालीसा है. उनके चालीसा को सच्चे दिल से पढ़ने से समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है. उनके चालीसा (sumatinath bhagvan chalisa) की शक्ति अतुलनीय है. आज सुमतिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक है. तो, चलिए आज के दिन उनके इस चालीसा (sumtinath bhagwan chalisa hindi) को पढ़कर समस्त दुखों से छुटकारा पा लें. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, धन हानि के साथ होता है अपशकुन

सुमतिनाथ भगवान का चालीसा  (sumtinath bhagwan chalisa hindi lyrics) 

श्री सुमतिनाथ का करूणा निर्झर, भव्य जनो तक पहूँचे झर – झर ।।
नयनो में प्रभु की छवी भऱ कर, नित चालीसा पढे सब घर – घर ।।
जय श्री सुमतिनाथ भगवान, सब को दो सदबुद्धि – दान ।।
अयोध्या नगरी कल्याणी, मेघरथ राजा मंगला रानी ।।
दोनो के अति पुण्य पर्रजारे, जो तीर्थंकर सुत अवतारे ।।
शुक्ला चैत्र एकादशी आई, प्रभु जन्म की बेला आई ।। 
तीन लोक में आनंद छाया, नरकियों ने दुःख भुलाया ।।
मेरू पर प्रभु को ले जा कर, देव न्हवन करते हर्षाकार ।।
तप्त स्वर्ण सम सोहे प्रभु तन, प्रगटा अंग – प्रतयंग में योवन ।।
ब्याही सुन्दर वधुएँ योग, नाना सुखों का करते भोग ।।
राज्य किया प्रभु ने सुव्यवस्थित, नही रहा कोई शत्रु उपस्थित ।।
हुआ एक दिन वैराग्य जब, नीरस लगने लगे भोग सब ।।
जिनवर करते आत्म चिन्तन, लौकान्तिक करते अनुमोदन ।।
गए सहेतुक नावक वन में, दीक्षा ली मध्याह्म समय में ।।
बैसाख शुक्ला नवमी का शुभ दिन, प्रभु ने किया उपवास तीन दिन ।।
हुआ सौमनस नगर विहार, धुम्नधुति ने दिया आहार ।।
बीस वर्ष तक किया तप घोर, आलोकित हुए लोका लोक ।।
एकादशी चैत्र की शुक्ला, धन्य हुई केवल – रवि निकाला ।।
समोशरण में प्रभु विराजे, दृवादश कोठे सुन्दर साजें ।।
दिव्यध्वनि जब खिरी धरा पर, अनहद नाद हुआ नभ उपर ।।
किया व्याख्यान सप्त तत्वो का, दिया द्रष्टान्त देह – नौका का ।।
जीव – अजिव – आश्रव बन्ध, संवर से निर्जरा निर्बन्ध ।।
बन्ध रहित होते है सिद्ध, है यह बात जगत प्रसिद्ध ।।
नौका सम जानो निज देह, नाविक जिसमें आत्म विदह ।।
नौका तिरती ज्यो उदधि में, चेतन फिरता भवोदधि में ।।
हो जाता यदि छिद्र नाव में, पानी आ जाता प्रवाह में ।।
ऐसे ही आश्रव पुद्गल में, तीन योग से हो प्रतीपल में ।।
भरती है नौका ज्यो जल से, बँधती आत्मा पुण्य पाप से ।।
छिद्र बन्द करना है संवर, छोड़ शुभाशुभ – शुद्धभाव धर ।।
जैसे जल को बाहर निकाले, संयम से निर्जरा को पाले ।।
नौका सुखे ज्यों गर्मी से, जीव मुक्त हो ध्यानाग्नि से ।।
ऐसा जान कर करो प्रयास, शाश्वत सुख पाओ सायास ।।
जहाँ जीवों का पुन्य प्रबल था, होता वही विहार स्वयं था ।।
उम्र रही जब एक ही मास, गिरि सम्मेद पे किया निवास ।।
शुक्ल ध्यान से किया कर्मक्षय, सन्धया समय पाया पद अक्षय ।।
चैत्र सुदी एकादशी सुन्दर, पहुँच गए प्रभु मुक्ति मन्दिर ।।
चिन्ह प्रभु का चकवा जान, अविचल कूट पूजे शुभथान ।।
इस असार संसार में , सार नही है शेष ।।
हम सब चालीसा पढे, रहे विषाद न लेश ।।

sumtinath bhagwan jain stavan sumatinath bhagwan 5th trithankar chalisa sumatinath bhagwan chalisa lyrics sumatinath bhagwan sumatinath bhagwan chalisa hindi sumatinath bhagwan 5th trithankar sumatinath bhagwan jain chalisa sumatinath bhagwan chalisa sumt
      
Advertisment