Advertisment

Kunthunath Bhagwan Chalisa: कुंथुनाथ भगवान की पढ़ेंगे ये चालीसा, इच्छाएं होंगी पूरी और समस्याओं का अंत हो जाएगा

आज कुंथुनाथ भगवान (kunthunath bhagwan 17th trithankar) का जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक है. भगवान कुंथुनाथ जैन धर्म के 17वें तीर्थंकर है. जो लोग भक्तिभाव से इसका पाठ (Kunthunath Bhagwan Chalisa) करते हैं उसकी सभी समस्याओं का अंत हो जाता है.

author-image
Megha Jain
New Update
Kunthunath Bhagwan Chalisa

Kunthunath Bhagwan Chalisa( Photo Credit : social media )

Advertisment

कुंथुनाथ भगवान (kunthunath bhagwan) जैन धर्म के 17वें तीर्थंकर है. आज भगवान का जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक है. इनके चालीसे का पाठ (bhagwan kunthnath chalisa) करने वाला सहसा ही स्वयंसिद्ध हो जाता है. इस शक्ति-कणों से परिपूर्ण चालीसा (kunthunath bhagwan chalisa) को पढ़ने से जगत में कुछ भी अप्राप्य नहीं रहता है. कहा जाता है कि कुंथुनाथ चालीसा का पाठ सिद्धि, यश-वैभव, ज्ञान और बल प्रदान (kunthunath bhagwan 17th trithankar) करने वाला है. जो लोग भक्तिभाव से इसका पाठ करते हैं उसकी सभी समस्याओं का अंत हो जाता है. यहां तक की जीवन में इच्छानुसार प्रत्येक वस्तु की प्राप्ति होती है. तो, चलिए कुंथुनाथ भगवान का ये चालीसा (shri kunthunath chalisa) पढ़े - 

यह भी पढ़े : Raviwar Special Upay: रविवार के दिन करें ये अचूक उपाय, करियर में सफलता और ठप बिजनेस में भी बढ़ोतरी पाएं

कुंथुनाथ भगवान का चालीसा (kunthunath bhagwan chalisa hindi lyrics)

दयासिन्धु कुन्थु जिनराज, भवसिन्धु तिरने को जहाज ।
कामदेव… चक्री महाराज, दया करो हम पर भी आज ।
जय श्री कुन्युनाथ गुणखान, परम यशस्वी महिमावान ।
हस्तिनापुर नगरी के भूपति, शूरसेन कुरुवंशी अधिपति ।
महारानी थी श्रीमति उनकी, वर्षा होती थी रतनन की ।
प्रतिपदा बैसाख उजियारी, जन्मे तीर्थकर बलधारी ।
गहन भक्ति अपने उर धारे, हस्तिनापुर आए सुर सारे ।
इन्द्र प्रभु को गोद में लेकर, गए सुमेरु हर्षित होकर ।
न्हवन करें निर्मल जल लेकर, ताण्डव नृत्य करे भक्वि- भर 1
कुन्थुनाथ नाम शुभ देकर, इन्द्र करें स्तवन मनोहर ।
दिव्य-वस्त्र- भूषण पहनाए, वापिस हस्तिनापुर को आए ।
कम-क्रम से बढे बालेन्दु सम, यौवन शोभा धारे हितकार ।
धनु पैंतालीस उन्नत प्रभु- तन, उत्तम शोभा धारें अनुपम ।
आयु पिंचानवे वर्ष हजार, लक्षण ‘अज’ धारे हितकार ।
राज्याभिषेक हुआ विधिपूर्वक, शासन करें सुनीति पूर्वक ।
चक्ररत्तन शुभ प्राप्त हुआ जब, चक्रवर्ती कहलाए प्रभु तब ।
एक दिन गए प्रभु उपवन मेँ, शान्त मुनि इक देखे मग में ।
इंगिन किया तभी अंगुलिसे, “देखो मुनिको’ -कहा मंत्री से ।
मंत्री ने पूछा जब कारण, “किया मोक्षहित मुनिपद धारण’ ।
कारण करें और स्पष्ट, “मुनिपद से ही कर्म हों नष्ट’ ।
मंत्रो का तो हुआ बहाना, किया वस्तुतः निज कल्याणा ।
चिन विरक्त हुआ विषयों से, तत्व चिन्तन करते भावों से ।
निज सुत को सौंपा सब राज, गए सहेतुक वन जिनराज ।
पंचमुष्टि से कैशलौंचकर, धार लिया पद नगन दिगम्बर ।
तीन दिन बाद गए गजपुर को, धर्ममित्र पड़गाहें प्रभु को ।
मौन रहे सोलह वर्षों तक, सहे शीत-वर्षा और आतप ।
स्थिर हुए तिलक तरु- जल में, मगन हुए निज ध्यान अटल में ।
आतम ने बढ़ गई विशुद्धि, कैवलज्ञान की हो गई सिद्धि ।
सूर्यप्रभा सम सोहें आप्त, दिग्मण्डल शोभा हुई व्याप्त ।
समोशरण रचना सुखकार, ज्ञाननृपित बैठे नर- नार ।
विषय-भोग महा विषमय है, मन को कर देते तन्मय हैं ।
विष से मरते एक जनम में, भोग विषाक्त मरें भव- भव में ।
क्षण भंगुर मानब का जीवन, विद्युतवन विनसे अगले क्षण ।
सान्ध्य ललिमा के सदृश्य ही, यौवन हो जाता अदृश्य ही ।
जब तक आतम बुद्धि नही हो, तब तक दरश विशुद्धि नहीं हौं ।
पहले विजित करो पंचेन्द्रिय, आत्तमबल से बनो जितेन्द्रिय ।
भव्य भारती प्रभु की सुनकर, श्रावकजन आनन्दित को कर ।
श्रद्धा से व्रत धारण करते, शुभ भावों का अर्जन करते ।
शुभायु एक मास रही जब, शैल सम्मेद पे वास किया तब ।
धारा प्रतिमा रोग वहॉ पर, काटा क्रर्मबन्ध्र सब प्रभुवर ।
मोक्षकल्याणक करते सुरगण, कूट ज्ञानधर करते पूजन ।
चक्री… कामदेव… तीर्थंकर, कुंन्धुनाथ थे परम हितंकर ।
चालीसा जो पढे भाव से, स्वयंसिद्ध हों निज स्वभाव से ।
धर्म चक्र के लिए प्रभु ने, चक्र सुदर्शन तज डाला ।
इसी भावना ने अरुणा को, किया ज्ञान में मतवाला ।

shri kunthunath bhagwan kunthunath bhagwan jain chalisa kunthunath bhagwan chalisa hindi lyrics kunthunath bhagwan 17th trithankar kunthunath bhagwan kunthunath swami kunthunath bhagwan chalisa kunthunath bhagwan moksha kal shri kunthunath bhagwan chalisa
Advertisment
Advertisment
Advertisment