/newsnation/media/media_files/2026/01/30/chalisa-yog-2026-01-30-16-06-23.jpg)
Chalisa Yog
Chalisa Yog: फरवरी महीने की पहली तारीख को एक खास ग्रह योग बन रहा है. इस दौरान दो ग्रह आपस में 40 डिग्री की दूरी पर होंगे. इस स्थिति को ज्योतिष में चालीसा योग कहा जाता है. इस बार यह योग शुक्र और शनि के बीच बन रहा है.
हालांकि ये दोनों ग्रह मित्र माने जाते हैं, लेकिन हर राशि पर इसका असर एक जैसा नहीं होता. कुछ लोगों के लिए यह समय सावधानी से चलने का संकेत देता है. आइए जानते हैं किन राशियों को सतर्क रहना चाहिए.
किन राशियों को रहना होगा सतर्क?
मेष राशि
मेष राशि वालों पर यह योग खर्च से जुड़े मामलों को प्रभावित कर सकता है. अचानक खर्च बढ़ सकता है. पैसे से जुड़े फैसले जल्दबाजी में न लें.इसके अलावा अगर आप किसी को बड़ी रकम दे रहे हैं तो किसी भरोसेमंद व्यक्ति की सलाह से करें. यात्रा के दौरान सामान की सुरक्षा रखें. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को धैर्य रखना होगा. इस समय संयम सबसे बड़ा सहारा बनेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय सामाजिक जीवन में उतार-चढ़ाव ला सकता है. कुछ लोग गलत संगति में पड़ सकते हैं. बेवजह की चिंता मन को परेशान कर सकती है. मेहनत के बावजूद परिणाम देर से मिल सकते हैं. छवि से जुड़ा कोई मामला सामने आ सकता है. रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करना लाभकारी रहेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को ध्यान भटकने की समस्या हो सकती है. जरूरी कामों में मन नहीं लगेगा. परिवार को लेकर चिंता बढ़ सकती है.किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें. फैसले सोच-समझकर लें. आंखों और गले से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए सेहत का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: साल में एक बार खुलता है ये 800 साल पुराना मंदिर, कभी नहीं बुझता दीया, बेहद अनोखी है कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us