Basant Panchami 2026 Upay: आज बसंत पंचमी के मौके पर करें ये खास उपाय, करियर और जीवन में बढ़ेगी सुख-समृद्धि

Basant Panchami 2026 Upay: बसंत पंचमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन की पूजा और कुछ खास उपाय करने से करियर और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.

Basant Panchami 2026 Upay: बसंत पंचमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन की पूजा और कुछ खास उपाय करने से करियर और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Basant Panchami 2026 Upay

Basant Panchami 2026 Upay

Basant Panchami 2026 Upay: आज यानी 23 जनवरी 2026 को देशभर में सरस्वती पूजा की जा रही है. यह दिन ज्ञान,  बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और विद्यार्थियों के लिए यह दिन बेहद खास माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से उपासना की जाती है, पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है. इससे करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलते हैं. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस शुभ दिन कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से बुद्धि तेज होती है. 

Advertisment

बसंत पंचमी के मौके पर करें ये खास उपाय 

मां सरस्वती की रखें तस्वीर 

अगर कोई छात्र का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है या बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो बसंत पंचमी के दिन अपने स्टडी टेबल पर मां सरस्वती की मूर्ति रखें. पढ़ाई करते समय उनका चेहरा पूर्व दिशा की ओर रखने से एकाग्रता बढ़ती है. 

दान करें 

बसंत पंचमी के मौके पर किताबें, पेन, कॉपी या अन्य शिक्षा से जुड़ी चीजें दान करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और विद्या में लगातार बढ़ोतरी होती है. 

पीले रंग का वस्त्र 

इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पीले रंग का वस्त्र धारण करें और मां शारदा का ध्यान करें. पूजा के दौरान 'ऊं ऐं वाग्देव्यै च विद्महे बुद्धिप्रदायै च धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्'' मंत्र का जप करें. मां सरस्वती को पीले फूल अर्पित करें. 

दीपक जलाएं 

बसंत पंचंमी के मौके पर देवी सरस्वती के सामने घी का दीपक जलाएं और ''ऊं अर्हं मुखकमलवासिनि पापात्मक्षयकारी वद-वद वाग्वादिनि सरस्वति ऐं ह्रीं नमः  का मंत्र 108 पर जाप करें. इससे वाणी में मधुरता और शक्ति में वृद्धि होती है. 

यह भी पढ़ें: Saraswati Mata Ki Aarti: आज बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए जरूर पढ़े आरती, मिलेगा पूजा का फल

Basant Panchami 2026
Advertisment