Saraswati Mata Ki Aarti: आज बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए जरूर पढ़े आरती, मिलेगा पूजा का फल

Saraswati Mata Ki Aarti: हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल बसंत पंचमी का त्योहार आज यानी 23 जनवरी शुक्रवार को मनाया जाएगा. चलिए यहां पढ़े मां सरस्वती जी की आरती.

Saraswati Mata Ki Aarti: हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल बसंत पंचमी का त्योहार आज यानी 23 जनवरी शुक्रवार को मनाया जाएगा. चलिए यहां पढ़े मां सरस्वती जी की आरती.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Saraswati Mata Ki Aarti

Saraswati Mata Ki Aarti

Saraswati Mata Ki Aarti: आज यानी 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाई जाती है. इस शुभ अवसर पर संगीत की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है. यही नहीं बसंत पंचमी के दिन स्कूल-कॉलेजों में सरस्वती की पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है,

Advertisment

क्योंकि इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है इसलिए सभी इस रंग के वस्त्र धारण करते हैं. यही नहीं पीले रंग के पकवानों का भोग मां सरस्वती को अर्पित किया जाता है. कहते हैं कि यदि सच्चे मन से बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आरती और उनका मंत्र जाप किया जाए तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. ऐसे में आइए देवी सरस्वती की आरती पढ़ते हैं. 

मां सरस्वती की आरती Saraswati Mata Ki Aarti

Saraswati Mata Ki Aarti

मां सरस्वती की आरती के चमत्कारी लाभ

मां सरस्वती की आरती करने से बुद्धि, ज्ञान और रचनात्मकता में वृद्धि होती है जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा और परीक्षाओं में सफलता मिलती है. यह मानसिक तनाव को दूर करने  और मन को शांति प्रदान होता है. सरस्वती माता की आरती करने से घर का वातावरण सकारात्मक बनता है और सुख-शांति आती है. 

सरस्वती आरती करने का सही तरीका 

सुबह-शाम या विशेष रूप से गुरुवार और बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीया जलाकर सच्चे मन से आरती करनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी आज, जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, उपासना विधि और मंत्र

Basant Panchami 2026
Advertisment