Baba Vanga Predictions: पुतिन के पतन से तीसरे विश्व युद्ध तक, बाबा वेंगा ने 2026 को लेकर की डरावनी भविष्यवाणी

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. इनमें तीसरे विश्व युद्ध से लेकर पुतिन के पतन तक की भविष्यवाणी शामिल है.

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. इनमें तीसरे विश्व युद्ध से लेकर पुतिन के पतन तक की भविष्यवाणी शामिल है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Baba Vanga 2026 Predictions (1)

Baba Vanga 2026 Predictions

Baba Vanga 2026 Prediction: आज ये नया साल 2026 शुरू हो चुका है. ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि आने वाला साल दुनिया के लिए क्या लेकर आएगा. इसी बीच बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं. साल 2026 को लेकर की गई उनकी बातें लोगों को चौंका भी रही हैं और डरा भी रही हैं. बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और फ्रांस के ज्योतिषी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है. कहा जाता है कि बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां पहले सच साबित हो चुकी हैं. इसी कारण 2026 को लेकर उनके दावों को गंभीरता से देखा जा रहा है.

Advertisment

बाबा वेंगा की 2026 को लेकर डरावनी भविष्यवाणी 

पुतिन का पतन

बाबा वेंगा ने दावा किया था कि साल 2026 में रूस में एक नए नेता का उदय होगा. इसे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सत्ता से हटने से जोड़ा जा रहा है। इस नए नेता को एक प्रभावशाली और शक्तिशाली व्यक्तित्व बताया गया है. इससे रूस और यूक्रेन के भविष्य पर भी असर पड़ सकता है. 

तीसरे विश्व युद्ध की आशंका

बाबा वेंगा की सबसे डरावनी भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर है. उनके अनुसार 2026 में वैश्विक तनाव चरम पर पहुंच सकता है. रूस-अमेरिका विवाद, चीन-ताइवान तनाव और यूरोप-एशिया संबंध इसकी वजह बन सकते हैं. उन्होंने कहा था कि एक बड़ा युद्ध दुनिया के पूर्वी हिस्से से शुरू होगा. धीरे-धीरे यह पूरे विश्व में फैल जाएगा. पश्चिमी देश इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इस युद्ध से भारी तबाही और जानमाल का नुकसान हो सकता है.

प्राकृतिक आपदाओं से भरा साल

बाबा वेंगा के मुताबिक, 2026 प्राकृतिक आपदाओं का साल हो सकता है. उन्होंने भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी थी. इससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच सकता है और कई देशों में संकट गहरा सकता है.

AI इंसानों के नियंत्रण से बाहर

भविष्यवाणी के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में इतना ताकतवर हो जाएगा कि इंसान उस पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे. AI खुद फैसले लेने लगेगा. इसका असर नौकरी, सुरक्षा और नैतिकता पर पड़ सकता है.

धरती पर आएंगे एलियंस 

2026 को लेकर सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी एलियंस से जुड़ी है. बाबा वेंगा ने दावा किया था कि इस साल इंसान पहली बार एलियंस से सीधा सामना करेंगे. उनके अनुसार, एक विशाल अंतरिक्ष यान धरती पर आ सकता है. इससे  यह साबित होगा कि इंसान ब्रह्मांड में अकेले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: New Year Gift 2026: नए साल पर भूलकर भी ना दें ये 5 गिफ्ट, वरना घिर जाएंगे परेशानियों से
baba vanga Baba Vanga Prediction Baba Vanga 2026 Predictions
Advertisment