New Year Gift 2026: नए साल पर भूलकर भी ना दें ये 5 गिफ्ट, वरना घिर जाएंगे परेशानियों से

New Year Gift 2026: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें नए साल के मौके पर गिफ्ट करना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसे उपहार रिश्तों और सौभाग्य को प्रभावित कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन चीजों को गिफ्ट करने से बचना चाहिए.

New Year Gift 2026: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें नए साल के मौके पर गिफ्ट करना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसे उपहार रिश्तों और सौभाग्य को प्रभावित कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन चीजों को गिफ्ट करने से बचना चाहिए.

author-image
Akansha Thakur
New Update
New Year Gift 2026

New Year Gift 2026

New Year Gift 2026: हर कोई चाहता है कि नए साल 2026 की शुरुआत सुख और शुभता के साथ हो. भारतीय धर्म और संस्कृति में नए साल पर दिए जाने वाले उपहारों को खास महत्व दिया गया है. यहां गिफ्ट सिर्फ औपचारिकता नहीं होते, बल्कि उनसे सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा भी जुड़ी मानी जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें नए साल के मौके पर गिफ्ट करना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसे उपहार रिश्तों और सौभाग्य को प्रभावित कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन चीजों को नए साल पर गिफ्ट करने से बचना चाहिए.

Advertisment

नए साल पर न दें ये गिफ्ट्स 

कछुआ 

धार्मिक ग्रंथों में कछुए को भगवान विष्णु के कूर्म अवतार का प्रतीक माना गया है. यह धैर्य और स्थिरता का संकेत देता है. हालांकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुए को घर में सही दिशा और विधि से ही रखना शुभ होता है. बिना जानकारी के कछुआ गिफ्ट करने से आर्थिक अड़चन और मानसिक तनाव की आशंका मानी जाती है.

काला पर्स न दें

ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व होता है. काला रंग शनि और राहु से जुड़ा माना जाता है. नए साल पर काला पर्स गिफ्ट करना धन संबंधी परेशानियों का संकेत माना जाता है. लक्ष्मी कृपा के लिए लाल, हरा या भूरा रंग अधिक शुभ माना जाता है.

घड़ी देने से बचें

धार्मिक मान्यताओं में घड़ी को समय के समाप्त होने का प्रतीक माना जाता है. नए साल पर घड़ी गिफ्ट करने से रिश्तों में दूरी या तनाव आने की बात कही जाती है. कुछ लोग इसे जीवन की समय-सीमा से भी जोड़ते हैं.

रुमाल गिफ्ट करना अशुभ

रुमाल को आंसू और विदाई का प्रतीक माना जाता है. लोक मान्यताओं के अनुसार रुमाल देने से दुख और मनमुटाव बढ़ सकता है. इसलिए नए साल जैसे शुभ अवसर पर इसे उपहार में नहीं देना चाहिए.

परफ्यूम भी न दें

परफ्यूम भले ही आजकल ट्रेंड में हो, लेकिन धार्मिक दृष्टि से इसे रिश्तों की अस्थिरता से जोड़ा जाता है. मान्यता है कि जैसे खुशबू धीरे-धीरे खत्म हो जाती है, वैसे ही रिश्तों में भी दूरी आ सकती है.

यह भी पढ़ें: New Year 2026 Vastu Tips: नए साल के पहले दिन भूलकर भी ना दोहराएं ये गलती, वरना साल पर पछताना पड़ेगा

New Year 2026 New Year 2026 Vastu Tips New Year Gift 2026
Advertisment