/newsnation/media/media_files/2025/12/08/baba-vanga-2025-predictions-2025-12-08-09-22-55.jpg)
Baba Vanga 2025 Predictions
Baba Vanga 2025 Predictions: दुनिया के कई हिस्सों में 2025 में प्राकृतिक आपदाएं आईं. कहीं भूकंप ने तबाही मचाई तो कहीं तूफान और बाढ़ ने हजारों लोगों का जीवन बदल दिया. म्यांमार का भूकंप हो, इथोपिया का ज्वालामुखी विस्फोट हो या श्रीलंका का दित्वा तूफान इन घटनाओं को सोशल मीडिया पर लोग बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से जोड़ रहे हैं. कई लोग मानते हैं कि बाबा वेंगा ने 2025 से जुड़े ऐसे ही संकटों की पहले ही ओर इशारा किया था. भले ही उनकी भविष्यवाणियों की पुष्टि कोई नहीं करता, लेकिन घटनाओं के बाद लोग उन्हें इन कथित प्रीडिक्शंस से जोड़कर देखने लगते हैं.
2025 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
दावों के अनुसार, बाबा वेंगा ने कहा था कि 2025 के आखिर तक मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेंगे। इससे प्राकृतिक आपदाएँ बढ़ेंगी और कई क्षेत्रों में विनाश होगा. कथित भविष्यवाणियों में ये बातें शामिल थीं सालभर युद्ध का तनाव बना रहेगा. दुनिया में भू-राजनीतिक संकट और सामाजिक अस्थिरता बढ़ सकती है. 2025 के अंत और 2026 की शुरुआत में बड़ी आपदाएं देखने को मिल सकती हैं.
श्रीलंका में आए तूफान मे 153 लोगों की गई थी जान
नवंबर 2025 में श्रीलंका में आए दित्वा तूफान ने 153 लोगों की जान ले ली. हजारों लोग बेघर हो गए. इसी तरह, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका में आई बाढ़ की रिपोर्ट भी चौंकाने वाली रही. 23 नवंबर 2025 को इथोपिया में ज्वालामुखी फटने की घटना ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसका असर भारत तक महसूस किया गया. सालभर रूस-यूक्रेन युद्ध, इज़रायल-हमास संघर्ष और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव ने दुनिया की बेचैनी बढ़ाई.
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वंगा का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था. 12 साल की उम्र में उनकी नजर चली गई थी. इसके बाद लोग उन्हें एक रहस्यमयी भविष्यवक्ता के रूप में देखने लगे. उनके समर्थक दावा करते हैं कि उन्होंने प्रिंसेज़ डायना की मौत, 9/11 हमला जैसी कई घटनाओं का पहले ही संकेत दिया था. 1996 में उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन उनकी भविष्यवाणियों की चर्चा आज भी होती है.
2026 को लेकर क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणीयां?
2025 के बाद अब सोशल मीडिया पर 2026 की कथित प्रीडिक्शंस भी वायरल हैं. इन दावों में बताया गया है कि ग्लोबल आर्थिक संकट गहरा सकता है, सोने के दाम बहुत बढ़ सकते हैं, प्राकृतिक आपदाएं और बड़ी घटनाएं हो सकती हैं, किसी बड़े युद्ध की आहट मिल सकती है, इंडस्ट्री में बड़े बदलाव होने की संभावना है, एलियन लाइफ से पहला संपर्क होने की चर्चा भी शामिल है.AI का नियंत्रण और बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Raviwar Ke Upay: रविवार के दिन सूर्य देव को करना चाहते हैं प्रसन्न तो ऐसे करें उनकी पूजा, पाप से मिल जाएगी मुक्ति
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us