Raviwar Ke Upay: रविवार के दिन सूर्य देव को करना चाहते हैं प्रसन्न तो ऐसे करें उनकी पूजा, पाप से मिल जाएगी मुक्ति

Raviwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर तिथि और हर दिन किसी न किसी देवता और भगवान को समर्पित है. ग्रहों के राजा भगवान सूर्य को रविवार का दिन समर्पित है. इस विधि से करें, भगवान सूर्य की पूजा बढ़ेगी प्रतिष्ठा.

Raviwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर तिथि और हर दिन किसी न किसी देवता और भगवान को समर्पित है. ग्रहों के राजा भगवान सूर्य को रविवार का दिन समर्पित है. इस विधि से करें, भगवान सूर्य की पूजा बढ़ेगी प्रतिष्ठा.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Raviwar Ke Upay

Raviwar Ke Upay

Raviwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित माना गया है. इनमें रविवार का दिन सूर्य देव को अर्पित है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य भगवान की सच्चे मन से पूजा करने पर जीवन में सम्मान, तरक्की और आत्मविश्वास बढ़ता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य देव की उपासना करने से मन में सकारात्मकता आती है. इससे आंतरिक शक्ति बढ़ती है और घर-परिवार की परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही अशुभ ग्रहों का प्रभाव भी कम होता है, जिससे मन की इच्छाएं पूरी होने लगती हैं.

Advertisment

कैसे करें सूर्यदेव की पूजा?

रविवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. इसके बाद साफ और धुले हुए कपड़े पहनें. अब तांबे के लोटे में जल भरें और उसमें हल्दी, रोली, कुमकुम, लाल फूल और अक्षत मिलाएं. पूर्व दिशा की ओर मुख करके उगते सूर्य को जल अर्पित करें. जल चढ़ाते समय “ॐ सूर्याय नमः” या “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करते रहें. अर्घ्य देते समय सूर्य की किरणों को देखने से ऊर्जा और भी बढ़ती है.

क्या अर्पित करें सूर्य देव को

सूर्य देव को लाल रंग की वस्तुएं अत्यंत प्रिय मानी जाती हैं. इसलिए पूजन में आप गुड़, गेहूं, लाल फूल, लाल कपड़ा और गुड़ से बनी मिठाई शामिल करें. तांबे के बर्तन का उपयोग भी शुभ माना जाता है.

आरती का महत्व

पूजा के बाद “ॐ जय सूर्य भगवान” वाली आरती जरूर पढ़ें. इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है और स्वास्थ्य तथा धन की प्राप्ति होती है.

मान-सम्मान बढ़ाने के लिए क्या दान करें

अगर आप समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाना चाहते हैं, तो सूर्य देव से जुड़ी वस्तुएं जैसे गुड़, गेहूं, लाल वस्त्र, लाल चंदन, तांबे का बर्तन और नमक दान करना बेहद शुभ माना गया है. ये दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को किया जा सकता है. इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है और जीवन में सफलता के अवसर बढ़ते हैं.

सूर्य के इन 12 नामों का जाप करने से मिलती है पापों से मुक्ति 

महादेव जी आगे कहते है  कि सूर्य भगवान के इन नामों का जो जप करता है, तो हर तरह के पापों और रोगों से मुक्ति मिल जाती है. इसलिए  आदित्य, भाल्कर, सूर्य, अर्क, भानु, दिवाकर, सुवपरित्ता, मित्र, पूषा, ज्या, स्वयम्भू और बारह का रोज जाप करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर की इस दिशा में रखें ये 5 चीजें, मिलेगा धन, सौभाग्य और तरक्की

Surya Dev Mantra surya dev mantra jaap raviwar ke upay sunday puja Surya Dev Poojan
Advertisment