Sanatan Hindu Ekta Padyatra: बाबा बागेश्वर की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ का शुभारंभ, दिल्ली से वृंदावन तक 170 किमी की यात्रा शुरू

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली के छतरपुर से ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ की शुरुआत की है. 170 किलोमीटर लंबी यह यात्रा 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचेगी.

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली के छतरपुर से ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ की शुरुआत की है. 170 किलोमीटर लंबी यह यात्रा 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचेगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri Katha bihar Demands hindu Rashtra

Dhirendra Krishna Shastri: दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वृंदावन तक करीब 170 किलोमीटर लंबी ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ की शुरुआत हो गई है. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार (7 नवंबर) को इस यात्रा का शुभारंभ दिल्ली के छतरपुर से किया. यह यात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी. इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा, हिंदू एकता का संदेश और राष्ट्रवाद की भावना को सशक्त करना है.

Advertisment

हर दिन दो लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान

यह पदयात्रा धार्मिक और सामाजिक दोनों दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अनुमान है कि हर दिन करीब दो लाख श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा विचारों की लड़ाई है, न कि तलवारों की. इसका उद्देश्य हिंदुओं को जातिवाद से ऊपर उठाकर राष्ट्रवाद के मार्ग पर लाना है. उन्होंने कहा, ‘हम गांव-गांव, गली-गली जाकर हिंदुओं को एकता का संदेश देंगे और सनातन धर्म की ताकत दिखाएंगे.’

उन्होंने सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से भी इस यात्रा में जुड़ने की अपील की. शास्त्री का कहना है कि जो भी व्यक्ति हिंदुत्व, तिरंगे और राष्ट्र से प्रेम करता है, उसे इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहिए.

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने की भोजन व्यवस्था की घोषणा

प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज ने यात्रा के समर्थन में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 10 दिनों तक चलने वाली इस पदयात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था ‘गौरी गोपाल आश्रम’ की ओर से की जाएगी.

स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि यात्रा के दौरान 20 से 25 लाख लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जाएगा. उन्होंने भक्तों से अन्नदान करने की अपील करते हुए कहा कि “जैसे भारतीय क्रिकेट टीम ने एकजुट होकर विश्व कप जीता, वैसे ही हमें मिलकर ‘सनातन धर्म’ को जिताना है.”

सनातन धर्म के लिए एकजुटता का संदेश

यह यात्रा आध्यात्मिक एकता, धार्मिक जागरूकता और सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है. बाबा बागेश्वर और स्वामी अनिरुद्धाचार्य दोनों का संदेश है कि सनातन धर्म सिर्फ एक आस्था नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है- और उसे सुरक्षित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है.

यह भी पढ़ें- Tulsi Vastu Tips: आपके घर में भी है तुलसी का पौधा? तो भूल के भी ना लगाएं ये 5 पौधे, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की किस दिशा में सिर करके सोना होता है शुभ? वास्तु शास्त्र से जानिए सोने की सही दिशा

Dhirendra Krishna Shastri Padyatra Dhirendra Krishna Shastri Sanatan Hindu Ekta Padyatra Religion News in Hindi Religion News
Advertisment