Shri Ram Stuti: अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण के पावन अवसर में घर पर जरूर पढ़े ये दिव्य स्तुति, रामलला का मिलेगा आशीर्वाद

Shri Ram Stuti: अयोध्या राम मंदिर में आज विवाह पंचमी के दिन ध्वजारोहण के लिए अभितीज मुहूर्त के साथ केसरिया रंग का धर्म ध्वजा फहरा दिया गया है. ऐसे में अगर आप घर बैठे इस दिव्य स्तुति को कर लें तो आपको रामलला की कृपा प्राप्त होगी.

Shri Ram Stuti: अयोध्या राम मंदिर में आज विवाह पंचमी के दिन ध्वजारोहण के लिए अभितीज मुहूर्त के साथ केसरिया रंग का धर्म ध्वजा फहरा दिया गया है. ऐसे में अगर आप घर बैठे इस दिव्य स्तुति को कर लें तो आपको रामलला की कृपा प्राप्त होगी.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Shri Ram Stuti

Shri Ram Stuti

Shri Ram Stuti: आज यानी 25 नवंबर 2025 मंगलवार को विवाह पंचमी की वर्षगांठ के मौके पर राम मंदिर में ध्वजारोहण केसरिया रंग का धर्म ध्वजा पीएम मोदी द्वारा फहरा दिया गया है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन ही भगवान राम का विवाह माता सीते के साथ हुआ था. आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचटमी तिथि है. ऐसे में इस दिन राम मंदिर में इस दिव्य आयोजन का होना अपने आप में बेहद खास रहेगा. अगर आप घर बैठे इस शुभ घड़ी में राम जी की स्तुति कर रामलला का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. मान्यताओं के अनुसार विवाह पंचमी के दिन भगवान राम की स्तुति करने से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. 

Advertisment

श्री राम स्तुति (Shri Ram Stuti) 

॥दोहा॥

श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन
हरण भवभय दारुणं ।
नव कंज लोचन कंज मुख
कर कंज पद कंजारुणं ॥१॥

कन्दर्प अगणित अमित छवि
नव नील नीरद सुन्दरं ।
पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि
नोमि जनक सुतावरं ॥२॥

भजु दीनबन्धु दिनेश दानव
दैत्य वंश निकन्दनं ।
रघुनन्द आनन्द कन्द कोशल
चन्द दशरथ नन्दनं ॥३॥

शिर मुकुट कुंडल तिलक
चारु उदारु अङ्ग विभूषणं ।
आजानु भुज शर चाप धर
संग्राम जित खरदूषणं ॥४॥

इति वदति तुलसीदास शंकर
शेष मुनि मन रंजनं ।
मम् हृदय कंज निवास कुरु
कामादि खलदल गंजनं ॥५॥

मन जाहि राच्यो मिलहि सो
वर सहज सुन्दर सांवरो ।
करुणा निधान सुजान शील
स्नेह जानत रावरो ॥६॥

एहि भांति गौरी असीस सुन सिय
सहित हिय हरषित अली।
तुलसी भवानिहि पूजी पुनि-पुनि
मुदित मन मन्दिर चली ॥७॥

॥सोरठा॥
जानी गौरी अनुकूल सिय
हिय हरषु न जाइ कहि ।
मंजुल मंगल मूल वाम
अङ्ग फरकन लगे।

राम मंदिर पर ध्वजारोहण का महत्व 

25 नवंबर को राम मंदिर पर फहराया जाने वाला ध्वज न केवल भगवान राम के प्रति भक्तों की अनन्या आस्था का प्रतीक होगा बल्कि यह अयोध्या के सूर्यवंश और रघुकुल जैसी महान परंपराओं का साक्षी भी बनेगा. वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस दोनों में ही ध्वज और तोरणों का वर्णन बड़े वैभव से मिलता है. त्रेता का उत्सव राघव के जन्म का था और कलियुग का यह समारोह उनके मंदिर निर्माण के पूर्ण होने की घोषणा है. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Dhwaja: विवाह पंचमी पर घर की छत पर ध्वजा लगाने के क्या हैं फायदे? शास्त्रों से जानें इसके पीछे का महत्व

Ayodhya Ram Mandir Ayodhya Ram Mandira Program Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan ghar me ram stuti ka kare path Shri Ram Stuti
Advertisment