Migraine और Memory Loss से लेकर इन गंभीर मानसिक बीमारियों को दूर कर देता है मांग टीका, माथे का सिर्फ शृंगार नहीं विज्ञान का है रहस्य

धार्मिक दृष्टि से इसे सौभाग्य की निशानी माना जाता है. लेकिन ये सिर्फ सौभाग्य की निशानी नहीं बल्कि सेहत का खजाना भी है. मांग टीके को लेकर विज्ञान में कई रहस्य छिपे हुए हैं.

धार्मिक दृष्टि से इसे सौभाग्य की निशानी माना जाता है. लेकिन ये सिर्फ सौभाग्य की निशानी नहीं बल्कि सेहत का खजाना भी है. मांग टीके को लेकर विज्ञान में कई रहस्य छिपे हुए हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
alia mang tika look

माथे की सिर्फ सज्जा नहीं विज्ञान का रहस्य है मांग टीका( Photo Credit : Social Media)

हिंदू धर्म में सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है. महिलाएं पति की लंबी उम्र और सुहाग की सलामती के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं. इसमें सिर से लेकर पैर तक सभी ऐसी चीजें धारण करती हैं जिनका संबंध पति और खुशहाल परिवारिक जीवन से जुड़ा होता है. इन्हीं सोलह श्रृंगार में माथे पर पहने जाने वाला मांग टीका भी शामिल है. मांग में टीका पहनना सुहाग की निशानी है. मांग में सिंदूर और उसके ऊपर टीका पहनने के बाद हर महिला की सुंदरता में निखार आ जाता है. हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म में मांग टीका पहना जाता है. जानते हैं क्यों पहना जाता मांग में टीका.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शरीर के इस हिस्से पर छिपकली का गिरना लाता है अपार सम्पत्ति, बालों के गिरने से होती हैं अशुभ घटनाएं

मांग टीके का हिंदू धर्म में महत्व
शादीशुदा महिलाएं मांग के बीच में टीका पहनती हैं. टीका मांग और माथे के बीचों-बीच पहना जाता है. मांग टीके को माथे के बीच में पहनने के पीछे मान्यता है. वेदों में कहा गया है कि महिलाएं जब श्रृगांर करें तो उन्हें सबसे पहले मांग टीका धारण करना चाहिए. मांग में पहना जाने वाला ये टीका पति के द्वारा लगाए गए सिंदूर की रक्षा करता है. ये टीका माथे पर लटकता हुआ दोनों भवों के बीच में पहुंचता है. जहां पुरूष तिलक लगाते हैं, इसलिए इसे मांग टीका कहा जाता है. महिला के माथे पर लगा मांग टीका सिंदूर का रक्षक होता है. इसलिए हर सुहागिन महिला को मांग में टीका जरूर पहनना चाहिए. 

मांग टीके का सोहल श्रृंगार में महत्व
शादी के समय दुल्हन के लिए ससुराल की ओर से गहनों में मांग टीका भी आता है. माथे पर टीका न सर्फ सुहाग की निशानी है बल्कि मांग में सजा टीका दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

मांग टीके का वैज्ञानिक तथ्य 
मांग में टीका पहनने के कुछ वैज्ञानिक कारण भी माने जाते हैं. इससे मानसिक तनाव, सिर दर्द और कई तरह की मानसिक समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है. कहा जाता है कि मांग में टीका पहनने से महिलाओं के शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है और उनकी सूझ-बूझ और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है. इसके अलावा, मांग टिका पहनने से महिलाओं में मेमोरी लॉस और ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारियों का खतरा कम मंडराता है. 

lifestyle Fashion History jewellery CUlture What does a maang tikka represent What is the price of maang Tikka Why do Indians wear maang Tikka What is the English meaning of maang Tikka Why do people wear jewelry on their forehead Where does maang tikka o
      
Advertisment