शरीर के इस हिस्से पर छिपकली का गिरना लाता है अपार सम्पत्ति, बालों के गिरने से होती हैं अशुभ घटनाएं

छिपकली का आपके शरीर पर गिरना अशुभ और शुभ दोनों माना जाता है. तो चलिए जानते हैं शरीर के किस हिस्से पर छिपकली का गिरना क्या संकेत देता है.

छिपकली का आपके शरीर पर गिरना अशुभ और शुभ दोनों माना जाता है. तो चलिए जानते हैं शरीर के किस हिस्से पर छिपकली का गिरना क्या संकेत देता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
17tb lizard tails topart mobileMasterAt3x

शरीर के इस हिस्से पर छिपकली का गिरना हो सकता है भारी आपदा का संकेत ( Photo Credit : Social Media)

घर की दीवारों पर अकसर छिपकलियों को दौड़ते-भागते तो सभी ने देखा होगा. आपस में लड़ाई करते या फिर चलते हुए गिर जाती हैं. कई बार ऐसा होता है कि दीवारों पर दौड़ती छिपकलियां अचानक से हमारे ऊपर गिर जाती हैं. शास्त्रों में छिपकली से जुड़े कई शगुन-अपशगुन के बारे में बताया गया है. छिपकली का शरीर के अंगों पर गिरना कई संकेत देता है. ऐसे में कुछ संकेत धन लाभ की ओर इशारा करते हैं, जबकि कुछ अशुभ साबित होते हैं. आइए जानते हैं छिपकली के गिरने के इन संकेतों (Lizard Prediction) के बारे में.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Palmistry: संतान रेखा हाथ में होती है इस जगह, शुभ या अशुभ की जान लें वजह

छिपकली के शगुन और अपशगुन संकेत
- घर में छिपकली की लड़ाई का दिखना शुभ नहीं होता. ऐसा अगर हुआ है तो यह परिवार या मित्रों के लड़ाई की संभावना की ओर संकेत करता है. इतना ही नहीं, किसी खास व्यक्ति से भी विवाद आदि हो सकता है. 

- खाना खाते समय छिपकली की आवाज का सुनाई देना किसी बड़ी खुशखबरी की ओर इशारा करता है. 

- छिपकली लड़ते समय माथे या सिर पर गिर जाए, तो इसे शुभ माना जाता है. ये इस बात का संकेत देता है कि बहुत जल्द बड़ा धन लाभ होने वाला है. 

- छिपकली के बालों का गिरना अनिष्टता की ओर इशारा करता है. ये भविष्य में किसी अशुभ घटना घटने की ओर संकेत देता है. 

- छिपकली के किसी व्यक्ति की गर्दन पर गिरना सम्मान में वृद्धि की ओर संकेत करता है. वहीं, गाल पर छिपकली गिरने से किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. 

- मान्यता है कि छिपकली के दाएं गाल पर गिरने से सुख-सुविधाओं की पूर्ति होती है. साथ ही, उसके जीवन में धन से जुड़ी समस्या नहीं रहती है.

lizard lizard falling effect benefits of lizard fall how lizard lucky for people lizrad indications lizard fall on your body meaning lizard on body prediction of lizard fall छिपकली छिपकली के गिरने का प्रभाव छिपकली के गिरने के फायदे लोगों पर छिपकली का गिरन
Advertisment