Aaj Ka Panchang 30 December 2025 : आज है पौष पुत्रदा एकादशी, जानें आज की तिथि और राहु काल का समय, पढें पूरा पंचांग

Aaj Ka Panchang 30 December 2025: 30 दिसंबर 2025 के अनुसार, आज पौष पुत्रदा एकादशी मनाई जा रही है. इस एकादशी व्रत को पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं आज की तिथि, शुभ-अशुभ योग के बारे में.

Aaj Ka Panchang 30 December 2025: 30 दिसंबर 2025 के अनुसार, आज पौष पुत्रदा एकादशी मनाई जा रही है. इस एकादशी व्रत को पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं आज की तिथि, शुभ-अशुभ योग के बारे में.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Aaj Ka Panchang 30 December 2025

Aaj Ka Panchang 30 December 2025

Aaj Ka Panchang 30 December 2025: 30 दिसंबर 2025, मंगलवार का दिन धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. आज साल की आखिरी एकादशी यानी ‘पौष पुत्रदा एकादशी’ मनाई जा रही है. यह व्रत संतान प्राप्ति और संतान की खुशहाली के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. मंगलवार होने के कारण आज हनुमान जी की पूजा का भी विशेष विधान है. ग्रहों की स्थिति भी आज बहुत खास है; चंद्रमा मेष राशि में और सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं.

Advertisment

30 दिसंबर 2025 का पंचांग (Aaj Ka Panchang 30 December 2025)

शुभ और अशुभ का संतुलन आज के दिन ‘सिद्धि योग’ और ‘रवि योग’ जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं जो कार्यों में सफलता दिलाते हैं. हालांकि, पंचांग के अनुसार शाम को भद्रा और राहुकाल का भी प्रभाव रहेगा, जिसे अशुभ माना जाता है. इसलिए, पूजा-पाठ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं आज का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

आज की तिथि

आज पौष शुक्ल दशमी तिथि सुबह 07:50 बजे तक रहेगी, जिसके बाद एकादशी तिथि का आरंभ हो जाएगा. इस एकादशी को ‘पौष पुत्रदा एकादशी’ या ‘वैकुण्ठ एकादशी’ के नाम से जाना जाता है. संतान हीन दंपतियों के लिए यह व्रत वरदान समान है. साथ ही, मंगलवार होने के कारण संकटमोचन हनुमान जी की उपासना से मंगल दोष और जीवन के कष्ट दूर होते हैं.

ऐसा रहेगा आज का नक्षत्र

नक्षत्रों की बात करें तो आज ‘भरणी’ नक्षत्र देर रात (31 दिसंबर सुबह 03:58 बजे) तक रहेगा. भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं. योग में आज ‘सिद्ध योग’ रात 01:02 बजे तक रहेगा, जो कार्यों की सिद्धि के लिए उत्तम है. इसके बाद साध्य योग शुरू होगा. एक दुर्लभ संयोग यह है कि कल सुबह (31 दिसंबर) ‘त्रिपुष्कर योग’ और ‘सर्वार्थ सिद्धि योग’ भी बन रहा है. आज के पंचांग में भद्रा का साया भी है. सुबह 07:50 तक ‘गर’ करण, उसके बाद शाम 06:29 तक ‘वणिज’ करण रहेगा. शाम 06:29 बजे के बाद ‘विष्टि’ करण शुरू होगा, जिसे भद्रा कहा जाता है. भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं, इसलिए शाम के समय विशेष सावधानी बरतें.

शुभ मुहूर्त (Auspicious Timings)

आज पूजा और शुभ कार्यों के लिए ‘अभिजीत मुहूर्त’ दोपहर 12:03 बजे से 12:44 बजे तक रहेगा. यह समय भगवान विष्णु और बाल गोपाल की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05:24 से 06:19 बजे तक है. विजय मुहूर्त दोपहर 02:07 से 02:49 बजे तक रहेगा.

अभिजीत मुहूर्त: 12:03 PM – 12:44 PM.

विजय मुहूर्त: 02:07 PM – 02:49 PM.

अमृत काल: 11:35 PM – 01:03 AM (देर रात).

राहुकाल और अशुभ समय (Rahukaal & Inauspicious Timings)

मंगलवार को राहुकाल दोपहर के बाद होता है. आज दोपहर 02:59 बजे से शाम 04:17 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान कोई भी नया काम शुरू न करें. यमगण्ड सुबह 09:49 से 11:06 बजे तक है. दिशा शूल उत्तर दिशा में है, इसलिए इस दिशा में यात्रा से बचें.

राहुकाल: 02:59 PM – 04:17 PM (सतर्क रहें).
यमगण्ड: 09:49 AM – 11:06 AM.
गुलिक काल: 12:24 PM – 01:41 PM.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ और हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.

यह भी पढ़ें: New Year 2026: खुशहाली और समृद्धि से भरा 2026 चाहते हैं, तो दिल्ली के इन 5 मंदिरों के दर्शन के साथ करें नए साल की शुरुआत

Aaj Ka Panchang Paush Putrada Ekadashi 2025 Aaj Ka Panchang 30 December 2025
Advertisment