/newsnation/media/media_files/2025/12/30/new-year-2026-5-2025-12-30-09-47-33.jpg)
New Year 2026
New Year 2026: नए साल की शुरुआत हर कोई अपने तरीके से करता है. कुछ लोग जश्न और पार्टियों के साथ नया साल मनाते हैं. वहीं कई लोग ईश्वर के दर्शन से साल का आगाज करना पसंद करते हैं. मान्यता है कि साल के पहले दिन भगवान के दर्शन करने से पूरा वर्ष शुभ रहता है. इसी वजह से 1 जनवरी को मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं, तो नए साल 2026 के पहले दिन इन प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं.
2026 को दिल्ली के इन मंदिरों में करें दर्शन
प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस में स्थित यह हनुमान मंदिर दिल्ली के सबसे पुराने मंदिरों में गिना जाता है. यहां मंगलवार और शनिवार को विशेष भीड़ रहती है. नए साल पर भी बड़ी संख्या में भक्त बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मान्यता है कि यहां आने से संकट दूर होते हैं.
बिरला मंदिर (लक्ष्मी नारायण मंदिर), दिल्ली
लक्ष्मी और नारायण भगवान को समर्पित यह मंदिर दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है. नववर्ष के मौके पर यहां विशेष पूजा और भजन-कीर्तन होते हैं. शांत वातावरण में दर्शन कर साल की शुरुआत करना शुभ माना जाता है.
कालकाजी मंदिर, दिल्ली
यह मंदिर मां कालका को समर्पित है और शक्तिपीठों में इसका विशेष स्थान है. यहां सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. मान्यता है कि मां के दर्शन से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. नए साल पर भी यहां विशेष श्रद्धा देखने को मिलती है.
गौरी शंकर मंदिर, चांदनी चौक
चांदनी चौक में स्थित यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. मंदिर में शिवलिंग और शिव परिवार की स्थापना है. भक्तों का विश्वास है कि यहां दर्शन करने से भोलेनाथ की विशेष कृपा मिलती है. नए साल पर शिव भक्त बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं.
झंडेवालान मंदिर, करोल बाग
करोल बाग स्थित झंडेवालान मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है. 1 जनवरी को यहां विशेष आरती और पूजा का आयोजन किया जाता है. नए साल पर मां का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Paush Purnima 2026: कब है नए साल 2026 की पहली पूर्णिमा? नोट कर लें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us