सोते समय बालों को कैसे रखना चाहिए? रोजाना चोटी बनाने से फायदा या नुकसान!

Hair Care Tips: चोटी बनाने से सिर्फ हेयरस्टाइल ही नहीं, बल्कि बालों की देखभाल भी आसानी से होती है. इससे बाल लंबे, घने और हेल्दी बने रहते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2025-03-01 at 6.39.22 PM (1)

Hair Care Tips

Hair Care Tips: लड़कियों को अपने बालों से बेहद प्यार होता है. उन्हें सुरक्षित रखने के लिए हमेशा उनकी कोशिश जारी रहती है. ऐसे में  कई महिलाओं के मन में एक सवाल जरूर होता है कि सोते समय बालों को कैसे रखना चाहिए? और क्या रोजाना चोटी बनानी चाहिए या नहीं? आज इस आर्टिकल हम आपके इस सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे. अगर आप अपने बालों को टूटने से बचाना चाहती हैं, तो रात में भी उनकी केयर करें. रोजाना चोटी बनाने से फायदा होता है या इससे बालों को नुकसान होता है, आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

बाल हमेशा खुले रखने के नुकसान

WhatsApp Image 2025-03-01 at 6.39.04 PM (1)

अगर आप लंबे, घने और स्ट्रांग बाल चाहती हैं तो इसकी सही से देखभाल करना शुरू कर दें. क्योंकि हेयर केयर करने पर बाल कमजोर और ड्राई हो सकते हैं. जो लोग बालों को हमेशा खुला रखते हैं, उनके बाल ज्यादा उलझते हैं और टूटने लगते हैं. 

बालों में मॉइश्चर बनाए रखने के लिए करें ये काम 

WhatsApp Image 2025-03-01 at 6.39.25 PM (1)

अगर आप अपने बालों में मॉइश्चर बनाए रखना चाहते हैं तो बालों में चोटी बनानी चाहिए. इससे बाल कम उलझते हैं और स्ट्रांग रहते हैं.  खुले बाल ज्यादा जल्दी ड्राई हो जाते हैं और उनकी नमी कम होने लगती है. 

हेयर ब्रेकेज कैसे रोकें? 

WhatsApp Image 2025-03-01 at 6.39.10 PM (1)

हेयर ब्रेकेज के लिए आपको बालों में चोटी बनानी चाहिए. क्योंकि बालों को खुला रखने से बाल रगड़ते हैं, जिससे वे कमजोर होकर टूटने लगते हैं. चोटी बनाने से यह दिक्कत कम होती है. साथ ही इससे बालों में खिंचाव नहीं होता है.

बालों को दोमुंहा होने से कैसे बचाएं? 

WhatsApp Image 2025-03-01 at 6.39.14 PM (1)

अगर आप अपने बालों को दोमुंहा होने से बचाना चाहती हैं तो चोटी बांधने की आदत डालें. क्योंकि चोटी बनाने से बालों के टिप्स सुरक्षित रहते हैं, जिससे स्प्लिट एंड्स की दिक्कत कम होती है.

बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए 

WhatsApp Image 2025-03-01 at 6.39.18 PM (1)

चोटी बनाने से बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. क्योंकि चोटी के समय बालों में टाइम हल्की मसाज वाली फीलिंग आती है. इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. यह बालों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करता है. 

बालों को बांधकर सोना चाहिए या खोलकर ?

WhatsApp Image 2025-03-01 at 6.39.08 PM (1)

जो महिलाएं रात में बालों को खोलकर सोती हैं तो तकिए में रगड़ने से उनके बाल कमजोर और उलझे हुए हो सकते हैं. इसलिए रात में हमेशा हल्की ढीली चोटी बनाकर सोना चाहिए. इससे बालों को सही रखा जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सोने की नोज रिंग को बिना खोले साफ करने का आसान तरीका, ऐसे आएगी चमक

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Fashion tips Hair Care Tips latest Fashion News in hindi hair braids
      
Advertisment