सोने की नोज रिंग को बिना खोले साफ करने का आसान तरीका, ऐसे आएगी चमक

How To Clean Gold Nose Ring: नोज रिंग चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है. कुछ महिलाएं इसे किसी खास मौके पर पहनना पसंद करती हैं, वहीं कुछ इसे हमेशा इसे पहनी रहती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Nose Ring

Nose Ring Photograph: (news nation)

How To Clean Gold Nose Ring: महिलाओं की नथ यानि नोज रिंग सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती है. शादीशुदा महिलाएं इसे पहनना ज्यादा पसंद करती हैं.  वहीं लड़कियों में भी इसका फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है. Nose Ring चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है. कुछ महिलाएं इसे किसी खास मौके पर पहनना पसंद करती हैं, वहीं कुछ इसे हमेशा इसे पहनी रहती हैं.

Advertisment

नोज रिंग कई तरह की होती है. लेकिन महिलाओं को खासतौर पर सोने की नोज रिंग ही पसंद आती है. यूं तो देखने में ये बहुत सुंदर लगती है. कई बार पसीना या धूल-मिट्टी की वजह से इसमें गंदगी जमा हो जाती है. ऐसे में संक्रमण फैलने या स्किन प्रॉब्लम होने का डर रहता है. यूं तो इसे उतार कर बड़ी आसानी से साफ किया जा सकता है. लेकिन लंबे समय तक इसे पहने रहने से इसका पेच टाइट हो जाता है. तब ये खुलते नहीं बनती है. ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिससे आप बिना नोज रिंग खोले ही उसे साफ कर पाएंगी. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

गर्म पानी से करें नोज रिंग साफ 

नोज रिंग साफ करने के लिए सबसे पहले गर्म पानी में थोड़ा डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार कर लें. अब एक मुलायम कपड़े को इसमें गीला करें. कपड़े की मदद से नथ को धीरे-धीरे साफ करें. डिजाइनों में फंसी गंदगी को हटाने के लिए सॉफ्ट टूथब्रश का इस्तेमाल करें. 

बेकिंग सोडा की मदद से करें नोज रिंग की सफाई

नोज रिंग को साफ करने के लिए छोटे से कटोरे में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बना लेना है. पेस्ट को मिरर में देखते हुए नथ पर लगाएं. अब इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद सॉफ्ट कपड़े से नोज रिंग को साफ कर लें.

नींबू के रस से चमकाएं नथ 

नथ को साफ करने के लिए छोटे से कटोरे में थोड़ा सा नींबू का रस और पानी मिलाकर घोल बनाएं. इसे नथ पर लगा कर थोड़े देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद 5 मिनट के बाद इसे एक कपड़े से साफ हल्के हाथों से रब करके धीरे से पोंछ लें.

इन बातों का रखें ध्यान

नथ को बहुत ज्यादा न रगड़ें नहीं. ऐसा करने से यह खराब हो सकती है.
नथ को साफ करने के लिए केमिकल युक्त मटेरियल का उपयोग न करें.
नोज रिंग को साफ करने वाला कपड़ा सॉफ्ट होना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गले की शेप के हिसाब से एथनिक या वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ ऐसे पहनें चोकर नेकलेस, यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स

fashion news in hindi how to clean gold nose ring latest Fashion News in hindi for ladies Fashion tips latest Fashion News in hindi gold nose ring
      
Advertisment