Long Distance Relationship Tips: 2024 को अलविदा कहने का समय आ गया है. नया साल के स्वागत के लिए हर कोई बेहद एक्साइटेड है. New Year पर प्रेमी-प्रेमिका साथ मिलकर जश्न मनाते हैं और नए साल के लिए प्यार भरी यादें संजोते हैं. ऐसे में अगर आप Long Distance Relationship में हैं और आपका पार्टनर आपसे बहुत दूर है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे भी बहुत सारे कपल्स होते हैं जो चाह कर भी एक साथ नए साल का स्वागत नहीं कर पाते हैं. ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं जिससे आप दूर रहकर भी न्यू ईयर सेलिब्रेट कर पाएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में.
एक-दूसरे को तोहफा जरूर भेजें
New Year पर अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो उसके लिए गिफ्ट भेजना न भूलें. यूं तो नए साल के मौके पर करीबियों को तोहफे देने का रिवाज होता है. लेकिन अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो अपने प्रेमी-प्रेमिका को तोहफा भेज सकते हैं.गिफ्ट में आप फूल, केक, चॉकलेट, कपड़े और कॉफी मेकर जैसे आइटम चुन सकते हैं.
वीडियो कॉल पर करें रोमांटिक डेट
अगर आपक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो भी न्यू ईयर की नाइट को यादगार बना सकते हैं. इसके लिए आप वीडियो कॉल पर रोमांटिक डेट करें.नए साल पर वर्चुअल डेट करें. इसके खास बनाने के लिए सबसे पहले दोनों अच्छे कपड़ों में तैयार हो जाएं. इसके बाद आप जहां भी हैं वहां कमरे में डेट नाइट के लिए कुछ सेटअप करने की कोशिश करें. अब लैपटॉप या मोबाइल की मदद से वीडियो कॉल करें. इस दौरान एक दूसरे का पसंदीदा म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं.
कॉल पर रहकर करें काउंट डाउन
वर्चुअल डेट 31 दिसंबर की रात को करें. इससे आप नए साल में एक साथ प्रवेश करेंगे. इसे थोड़ा खास बनाने के लिए कॉल पर रहकर नए साल का काउंट डाउन करें. रात के 12 बजने से पहले से पहले वीडियो कॉल पर रहें और आखिरी के 10 सेकंड को गिनते हुए नए साल का स्वागत करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें:उम्र के हिसाब से कोलेस्ट्रॉल कितना होना चाहिए? यहां जानिए कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं