टूटी लिपस्टिक को फिर से नया कैसे बनाएं? यहां जानिए सबसे आसान ट्रिक्स

How to repair broken lipstick: कई बार नीचे गिरने से या यूज करते समय लिपस्टिक टूट (Broken Lipstick) जाती है. तो इसको फेंकने या दोबारा खरीदने के बजाए आप उस लिपस्टिक को छोटे-छोटे हैक के जरिए सही कर सकती हैं.

How to repair broken lipstick: कई बार नीचे गिरने से या यूज करते समय लिपस्टिक टूट (Broken Lipstick) जाती है. तो इसको फेंकने या दोबारा खरीदने के बजाए आप उस लिपस्टिक को छोटे-छोटे हैक के जरिए सही कर सकती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
How to repair broken lipstick

How to repair broken lipstick

How to repair broken lipstick: मेकअप किट में लड़कियों की सबसे फेवरेट चीज उनकी लिपस्टिक होती है. कई बार नीचे गिरने से या यूज करते समय लिपस्टिक टूट (Broken Lipstick) जाती है. तो इसको फेंकने या दोबारा खरीदने के बजाए आप उस लिपस्टिक को छोटे-छोटे हैक के जरिए सही कर सकती हैं. आइए जानते हैं टूटी लिपस्टिक को फिर से नया कैसे बनाएं?

टूटी लिपस्टिक को दूसरे केस में करें ट्रांसफर 

Advertisment

अगर आपकी फेवरेट लिपस्टिक टूट गई है तो सबसे पहले लिपस्टिक को निकालकर हीटिंग मैथड से पिघला लें. इसके बाद आप लिपस्टिक को दूसरे केस में ट्रांसफर कर दें. इसके बाद उसे सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें. इससे आपकी टूटी हुई लिपस्टिक फिर से नई जैसी हो जाएगी.

हीटिंग

लिपस्टिक टूटने पर सबसे पहले हेयर ब्लोअर या हल्के गर्म चम्मच की मदद से लिपस्टिक के टूटे हुए भाग को हल्का पिघलाएं. इसके बाद उस टूटे हुए भाग को जोड़कर उसे जोड़ दें. ठंडा होने पर लिपस्टिक स्टिक अपने आप जुड़ जाएगी, जिसको आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ्रीजर में रखें

टूटी लिपस्टिक को सही करने के लिए आप उस लिपस्टिक के टुकड़े जोड़कर फ्रीजर में 10-20 मिनट के लिए रख दें. इससे आपकी लिपस्टिक दोबारा से हार्ड हो जाएगी, जिसको आप फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: IVF से मां बनने की आखिरी उम्र! डॉक्टर से जानें कब तक प्रोसीजर करना संभव

lifestyle News In Hindi how to fix broken lipstick amazing way to fix broken lipstick broken lipstick
Advertisment