आईवीएफ से मां बनने की आखिरी उम्र! गायनेकोलॉजिस्ट से जानें कब तक प्रोसीजर करना संभव

IVF TECHNOLOGY LAST AGE: क्या आपको पता है IVF से मां बनने की आखिरी उम्र क्या है? कब तक आईवीएफ प्रोसीजर करना संभव है? गायनेकोलॉजिस्ट से जानें जवाब.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
IVF TECHNOLOGY LAST AGE

IVF TECHNOLOGY LAST AGE

Last age to become mother through IVF: मां-बाप बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है.  लेकिन आजकल बहुत सारे लोग इनफर्टिलिटी (Infertility) का शिकार हो रहे हैं. जब तमाम कोशिशों के बाद महिला मां नहीं बन पाती है तब कपल्स IVF (आईवीएफ) की ओर रुख करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है IVF से मां बनने की आखिरी उम्र क्या है? कब तक आईवीएफ प्रोसीजर करना संभव है? आइए गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. शिवानी चतुर्वेदी से जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

क्यों कराते हैं आईवीएफ ?

डॉ. शिवानी ने बताया कि जब लोगों की मां-बाप बनने की उम्मीद खत्म हो जाती है या फिर वो निजी अस्पतालों में चक्कर काटते-काटते परेशान हो जाते हैं उसके बाद वो IVF ((इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) कराने का सोचते हैं. आईवीएफ प्रोसीजर थोड़ा लंबा होता है. इस कराने के लिए महिला-पुरुष दोनों के ही कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का प्रोसीजर शुरू होता है. 

कैसे होता है IVF?

एक्सपर्ट ने बताया कि सबसे पहले पुरुष के सीमेन का सैंपल लिया जाता है. इसे लैब में टेस्ट के लिए भेजते हैं. खराब शुक्राणुओं को अलग किया जाता है. इसके बाद महिला के शरीर से ओवम को निकाला जाता है. यह प्रक्रिया इंजेक्शन के जरिए की जाती है. उन्हें फ्रीज करते हैं. लैब में अच्छे सीमेन और अंडों को फर्टिलिटाइज किया जाता है. इससे तैयार भ्रूण को महिला के गर्भाशय में ट्रांसफर कर दिया जाता है. 

IVF से किस उम्र तक मां बन सकते हैं?

एक शोध के मुताबिक 40 साल की उम्र पार करने के बाद महिलाओं में गर्भधारण की संभावना केवल 5% रह जाती है. इसलिए 35 की उम्र के बाद अगर गर्भधारण का प्रयास सफल नहीं हो रहा है तो आप IVF के बारे में सोच सकती हैं. 

आईवीएफ को लेकर भारत में नियम 

आईवीएफ को लेकर भारत में साल 2021 में नियमों में बदलाव किया गया था. एक्ट के मुताबिक 50 साल की उम्र तक महिलाएं मां बन सकती है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने 58 साल की उम्र में आईवीएफ के जरिए बच्चे को जन्म दिया था. इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सर्दियों में इस समय होता है सबसे ज्यादा लकवा मारने का खतरा

आईवीएफ को लेकर भारत में नियम IVF TECHNOLOGY LAST AGE IVF BECOMES PARENTS IVF TECHNOLOGY LAST AGE Up to what age can women become mothers through IVF IVF से मां बनने की आखिरी उम्र
      
Advertisment