बायोप्सी टेस्ट के बाद क्या शरीर में फैल जाता है कैंसर? डॉक्टर ने बताई सच्चाई

Biopsy Test for Cancer: कैंसर की जांच के लिए बायोप्सी टेस्ट किया जाता है. लोगों के मन में भ्रम होता है कि टेस्ट के बाद कैंसर शरीर में फैल जाता है.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Biopsy Test for Cancer

Biopsy Test for Cancer

Biopsy Test for Cancer: कैंसर से जूझ रहे मरीज अक्सर बायोप्सी टेस्ट (Biopsy Test) का नाम सुनते ही डर जाते हैं. लोगों में ऐसी धारणा है कि बायोप्सी टेस्ट कराने के बाद कैंसर तेजी से शरीर में फैल जाता है. यूं तो  बायोप्सी टेस्ट इसलिए कराया जाता है ताकि ये पता लगाया जा सके कि कैंसर कितने प्रतिशत शरीर में फैल चुका है.  अमूमन दिमाग, स्किन, हड्डियों, फेफड़े, दिल, लिवर,किडनी सहित कई ऑर्गन की जांच और कैंसर में आगे का इलाज और निदान के लिए बायोप्सी टेस्ट किया जाता है. बायोप्सी टेस्ट के बाद क्या कैंस शरीर में फैल जाता है?  आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं डॉक्टर वरुण कुमार अग्रवाल से. 

Advertisment

क्या होता है बायोप्सी टेस्ट ?

शरीर के जिस सेल्स में कैंसर होने का शक होता है डॉक्टर वहां के कुछ टिश्यूज को निकालकर लैब में जांच के लिए भेजते हैं.  शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार गांठें बन जाती हैं, जो कैंसर या टीबी की हो सकती हैं. बायोप्सी करने से यह पता चलता है कि गांठ कैंसर की है या नहीं. इसके साथ ही बायोप्सी टेस्ट में यह भी पता चल जाता है कि कैंसर किस स्टेज में है. इसके जरिए मरीज को कौन सा ट्रीटमेंट देना चाहिए या कौन-सी दवा मरीज के लिए उपयुक्त रहेगी, यह बेहतर तरीके से पता चल पाता है. 

कैसे होता है बायोप्सी टेस्ट ?

बायोप्सी में शरीर के कैंसर प्रभावित हिस्से से एक टिश्यू लिया जाता है, जिसके बाद उसकी जांच की जाती है. लेजर और निडिल के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके बायोप्सी की जाती है, जो एक बिल्कुल सुरक्षित प्रक्रिया है. इससे मरीज को दर्द भी कम होता है. 

क्या बायोप्सी टेस्ट कराने से शरीर में फैलता है कैंसर?

मरीज के शरीर में लगातार सूजन या दर्द रहने का कारण कहीं कैंसर तो नहीं है इसकी पहचान के लिए डॉक्टर बायोप्सी की सलाह देते हैं. डॉक्टर ने बताया कि  बायोप्सी टेस्ट कराने के बाद शरीर में कैंसर फैलने की बात मिथ है. आजकल टेक्नोलॉजी इतना एडवांस है कि ऐसी छोटी सी सर्जरी या एक पतले नीडिल से टिश्यूज को निकालकर बायोप्सी के लिए भेज दिया जाता है. यह बिल्कुल सुरक्षित प्रक्रिया होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: क्या छोटे बच्चों को भी कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानिए 8 जानलेवा Cancer के नाम और पहचान करने का तरीका

 

biopsy for cancer BIOPSY TEST MYTH CANCER DETECTION BIOPSY HELPS TO DETECT CANCER BIOPSY TEST Biopsy Test for Cancer
      
Advertisment