Yash Announces Toxic New Release Date: कन्नड़ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश जिनकी केजीएफ सीरीज ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कई और इंडस्ट्रीज को भी एक्शन पैक्ड फिल्म मेकिंग के नाम पर इंस्पायर कर दिया, हाल ही में अपनी आने वाली नई फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य रोल में शामिल हैं. हाल ही में यश ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है जिसने इंटरनेट पर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है.
यश ने कर दी रिलीज डेट कन्फर्म
यश ने हाल ही में अपनी फिल्म से एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करके कैप्शन में लिखा '19 03 2026'. फिल्म के पोस्टर में यश आपने ढंकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसमें ब्लैक कलर की हैट और लॉन्ग कोट पहना हुआ है. उनके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने भी इस पोस्ट को शेयर किया और कैप्शन में लिखा 'वयस्कों के लिए एक परीकथा... 19-03-2026 को 'टॉक्सिक' सिनेमाघरों में प्रवेश करेगी'
फिल्म के बारे में
यश की आने वाली फिल्म पैन इंडियन लेवल पर रिलीज की जाएगी जिसकी शूटिंग अभी कर्नाटक में चल रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यश की इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी शामिल हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस ली है, इसके साथ ही बताया ये जा रहा कि ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा हो सकती है जिसकी कहानी केजीएफ जैसे एक प्लाट पर निर्भर कर सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए हॉलीवुड इंडस्ट्रीज से कई तकनीशियनों को बुला गया है जो इस फिल्म को एक लार्जर दैन लाइफ फील देने का काम कर रहे हैं. इससे पहले फिल्म का एक इंट्रोडक्शन टीजर रिलीज किया था जिसमें फिल्म की रिलीज डेट अप्रैल 10, 2025 बताई गई थी, लेकिन यश के और प्रोजेक्ट्स होने की वजह से फिल्म की शूटिंग में डिले हो गया, जिसके कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
इस फिल्म को मलयालम इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है जिसमें यश के साथ नयनतारा, सम्युक्ता मेनन, कियारा आडवाणी और अन्य कई कलाकार मुख्य रोल में शामिल हैं जिसका बजट लगभग 300 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
छावा बनी 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म, रेखाचित्रम को भी पीछे छोड़ा