/newsnation/media/media_files/2025/04/11/Uu814WCeiw5bgsuNAVYM.jpg)
Sunny Deol On Working Again With Shah Rukh Khan After Darr: सनी देओल की फिल्म 'जाट' रिलीज होने के बाद से सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग ली है, जो सनी देओल फैंस के लाइए बहुत बड़ी खुशी की बात है. इसी बीच सनी ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ दोबारा काम करने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए इस बारे में बात की है.
'यह एक अलग दौर है'
एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब सनी से 'डर' फिल्म के बाद शाहरुख खान के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मैं यह करना पसंद करूंगा, मैंने शाहरुख के साथ एक फिल्म की थी, इसलिए शायद हम एक और फिल्म कर सकते हैं, यह अच्छा होगा क्योंकि वह एक अलग दौर था, और अब यह एक अलग दौर है, इसलिए निश्चित रूप से मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा, शुरू में निर्देशकों का पूरी चीज पर नियंत्रण होता था, लेकिन अब निर्देशकों के पास ज्यादा कहने का अधिकार नहीं है और हम ऐसी कहानियां नहीं बना रहे हैं जो अभिनेताओं की छवि को सही ठहरा सकें, जो कि मेरे हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण है.'
आगे बात करते हुए सनी ने कहा 'आखिरकार लोगों ने मुझे फिल्म में पसंद किया था, उन्हें शाहरुख खान भी पसंद आए थे, फिल्म के साथ मेरी एकमात्र समस्या यह थी कि मुझे नहीं पता था कि मेकर्स खलनायक की भूमिका को हीरो से ज्यादा हाईलाइट करने वाले थे.'
फिल्म के बारे में
दिवंगत यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी, जिसमें शाहरुख खान ने राहुल नाम का किरदार निभाया था जो किरण के लिए किसी भी हद तक जाने को बेताब रहता है लेकिन कहानी में अलग ट्विस्ट तब आता है जब उसकी टक्कर सुनील से होती है जो किरण का मंगेतर होता है.
इस फिल्म में शाहरुख खान, जूही चावला, सनी देओल के अलावा अनुपम खेर, तन्वी आजमी, दलीप ताहिल, अन्नू कपूर, नीना सोफ्ता, उपासना सिंह और टीनू वर्मा अहम भूमिका में शामिल थे. इस फिल्म को हनी ईरानी ने लिखा था जिन्होनें अपनी कहानी के दम पर ऐसी अद्भुत मिसाल कायम की थी, जो एक कल्ट क्लासिक के रूप में जानी जाती है.
ये भी पढ़ें:
सैफ ने इब्राहिम अली खान को किया जायदाद से बेदखल? बेटे ने हटाया ‘पटौदी’ सरनेम तो होने लगी ऐसी चर्चा