सैफ ने इब्राहिम अली खान को किया जायदाद से बेदखल? बेटे ने हटाया ‘पटौदी’ सरनेम तो होने लगी ऐसी चर्चा

Ibrahim ali khan remove pataudi surname: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में पिता के नक्शेकदम पर चलकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा. मगर उनका डेब्यू आलोचनाओं से भरा रहा. इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वह खबरों में आ गए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-11T162727.857

इब्राहिम ने हटाया पटौदी सरनेम

Ibrahim ali khan remove pataudi surname: सैफ अली खान (Saif ali khan) और अमृता सिंह (Amrita singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim ali khan) ने हाल ही में फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने 'नादानियां' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि इब्राहिम अली खान अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने में नाकामयाब रहे. फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें खूब आलोचना सहनी पड़ी. इसी बीच अब हाल ही में इब्राहिम अली खान ऐसा कदम उठाया है, जिसकी वजह से लोग हैरान होते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

इब्राहिम ने हटाया पटौदी सरनेम

दरअसल, इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का यूजर नेम बदल लिया है. उन्होंने अपने नाम से पटौदी सरनेम को हटा दिया है. पहले इब्राहिम अली खान का इंस्टाग्राम का यूजर नेम ‘iakpataudi’ था. अब उन्होंने सिर्फ अपना यूजर नेम ‘iak' कर दिया है. ऐसे में इब्राहिम अली खान का अचानक से इस तरह से नाम बदलना फैंस को हौरान कर रहा है.   

लोग कर रहे ऐसी-ऐसी बातें

MixCollage-11-Apr-2025-04-31-PM-512

फैंस अब इसको लेकर कमेंट में तरह-तरह की बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'ख़राब अभिनय की वजह से जायदाद से बेदखल कर दिया होगा.' दूसरे यूजर ने लिखा है- ज्योतिषी को दिखाया होगा भाई ने. अच्छे करियर के लिए क्या लगाना जरूरी है', एक यूजर ने  इब्राहिम अली खान के ऐसा करने के पीछे की वजब को न्यूमेरोलॉजी बताया है.' हालांकि  इब्राहिम अली खान ने अचानक ये कदम क्यों उठाया है इसका खुलासा वह खुद ही कर सकते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो , इब्राहिम जल्द ही फिल्म ‘सरजमीन’ और ‘दिलेर’ में दिखाई देने वाले हैं.  यानी उनके पास काम की फिलहाल कोई कमी नहीं है और जल्द ही वो बॉलीवुड पर रूल करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी पर अमर उपाध्याय ने किया रिएक्ट, शो में बने थे तुलसी के पति मिहिर

latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi ibrahim ali khan Saif Ali Khan Amrita Singh Ibrahim ali khan remove pataudi surname हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment