New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/06/7kiW4BbyFFKRo1jVikjm.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shreya Ghoshal's X Acoount Gets Retrieved: बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्वर कोकिला कही जाने वाली श्रेया घोषाल, फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं, जिन्होनें अपनी आवाज के दम पर एक बहुत बड़ा फैन बेस हासिल किया है. कुछ समय पहले श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया था, जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना कर पड़ गया था जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए थे. अब श्रेया ने एक वीडियो पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को सन्देश देते हुए बताया है कि उनका अकाउंट दोबारा रिट्रीव हो चुका है.
I am back!! I will be talking and writing here often..
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) April 6, 2025
Yes my X account has been in trouble as it got hacked in February. Now I have finally had the help from the @X team after lot of struggles in establishing a proper communication. All is well!! Now I am here.
Also, there are… pic.twitter.com/jdgTUjWAui
श्रेया ने अपने एक्स अकाउंट पर जाकर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'मैं वापस आ गई हूं!! मैं यहां अक्सर बात करती रहूंगी और लिखती रहूंगी, हां, मेरा एक्स अकाउंट मुश्किल में था क्योंकि फरवरी में इसे हैक कर लिया गया था, आखिरकार मुझे उचित माध्यम स्थापित करने में बहुत संघर्ष करने के बाद एक्स टीम से मदद मिली है, सब ठीक है!! अब मैं यहाँ हूं.'
इसके बाद श्रेया ने आगे लिखा 'इसके अलावा, कई अजीबोगरीब विज्ञापन चल रहे हैं जो मेरे बारे में लिखे गए हैं, जिनमें बहुत ही बेतुकी हेडलाइन और एआई से जनरेटेड तस्वीरें हैं, ये क्लिक बैट हैं, जो स्पैम / धोखाधड़ी वाले लिंक की ओर ले जाते हैं, कृपया इन विज्ञापनों की रिपोर्ट करते रहें, मुझे उन्हें रोकने का कोई अधिकार नहीं है, मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है, हालांकि, ये एक्स विज्ञापन नियम हैं, जो ऐसे विज्ञापनों को चलने की अनुमति देते हैं, उम्मीद है कि वे जल्द ही इन मामलों को सुलझा लेंगे.'
कुछ समय पहले अकाउंट हैक हो जाने के बाद श्रेया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसके जरिए उन्होनें बताया था कि उनका एक्स अकाउंट 13 फरवरी को हैक हो गया था और तब से वह इसे ठीक करने का प्रयास कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: