कब आएगी 'Zindagi Na Milegi Dobara 2'? ऋतिक रोशन ने बताया

Hrithik Roshan On Zindagi Na Milegi Dobara sequel: ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक एवेंट के दौरान 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल पर रिएक्शन दिया है.

Hrithik Roshan On Zindagi Na Milegi Dobara sequel: ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक एवेंट के दौरान 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल पर रिएक्शन दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
 Hrithik Roshan told Zindagi Na Milegi Dobara 2 film will come know here .........

Image Source Social Media

Hrithik Roshan On Zindagi Na Milegi Dobara Sequel: साल 2011 में आई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. वहीं इसे फरहान अख्तर पर रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. 

Advertisment

वहीं, इस फिल्म की अच्छी खासी सफलता के बाद मेकर्स इसके सीक्वल का लंबे समय से प्लान कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई. हालांकि, अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर कुछ बातें कही हैं. जी हां, हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्टर ने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनने पर बड़ा खुलासा किया है. आइए आपको भी बताते हैं.

जल्द बनेगी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2'

एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन ने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के बारे में बात की. बता दें, जब एक्टर से उनकी पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछा गया था तो, उन्होंने 'ZNMD' को बताया. इसके बाद ऋतिक रोशन से जब इस मूवी सीक्वल के बारे में पूछा गया था तो एक्टर ने कहा, 'मेरी जो इंस्टिंक्ट हैं कि ऐसा जल्द होगा. कब होगा ये पता नहीं है लेकिन होगा जरूर.'

बताते चलें कि 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ऋतिक रोशन के साथ फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन सहित कई कलाकार अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं बात करें ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. 

ये भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? पति विक्की जैन ने किया रिवील, बोले- 'अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें zindagi na milegi dobara Farhan Akhatr zindagi na milegi dobara sequel Zindagi Na Milegi Dobara 2
      
Advertisment