/newsnation/media/media_files/2025/04/02/YeHRvMldnZsOMMVg4STE.jpg)
Social Media Alleges Kiran Rao For Copying Short Film Concept: बॉलीवुड डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने रिलीज के बाद दर्शकों से खूब तारीफ बंटोरी थी, जिसके कारण फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भी नॉमिनेट किया था. इतना ही नहीं, इस साल के आईफा अवार्ड्स समारोह में भी इस फिल्म ने अपनी स्टोरीलाइन और प्रेजेंटेशन के दम पर काफी बड़ा परचम लहराया था. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्क्युलेट किया जा रहा है, जिसके बाद अब फिल्म पर स्टोरीलाइन के कांसेप्ट को चुराने की बात कही गई है.
2019 की शार्ट फिल्म 'बुर्का सिटी'
हाल ही में एक्स प्लेटफार्म पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने किरण राव की फिल्म और 2019 की अरबी शार्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' से समानता के बारे में पोस्ट किया है, जिसका एक सीन तेजी से वायरल हो रहा है. इस सीन में एक नवविवाहित व्यक्ति अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था, क्योंकि उसे गलती से बुर्का पहने एक अन्य महिला के साथ बदल दिया गया था, जैसा कि बिलकुल किरण राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म में दिखाया गया था.
यूजर्स ने वायरल वीडियो पर दिए रिएक्शन
Kiran Rao PR was doing negativity against Sandeep Reddy Vanga when Indian jury sent Laapata Ladies for an Oscar, now people realize that she just copied some middle east film
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) March 31, 2025
She just changed Muslim with Hindu & copy pasted whole film pic.twitter.com/COidOzgMOI
वायरल वीडियो के बाद, इंटरनेट पर इस बात पर जोरदार सवाल उठे कि क्या डायरेक्टर साहिबा ने अरबी फिल्म से कॉन्सेप्ट कॉपी किया है. हालांकि, किरण राव और फिल्म के सपोर्टर्स ने तर्क दिया कि डायरेक्टर ने कांसेप्ट से इंस्पिरेशन ली है ना कि उसे चोरी किया गया है.
The original is 20 minutes long, they haven't copypasted the entire movie
— Maleficent Wallaby (@MaliciousCoyote) April 1, 2025
एक यूजर ने लिखा 'किरण राव पीआर संदीप रेड्डी वांगा के खिलाफ नकारात्मकता कर रही थी जब भारतीय जूरी ने 'लापता लेडीज' को ऑस्कर के लिए भेजा था, अब लोगों को एहसास हुआ कि उसने सिर्फ मध्य पूर्व की किसी फिल्म की नकल की है, उसने सिर्फ मुस्लिम की जगह हिंदू रख दिया और पूरी फिल्म को कॉपी पेस्ट कर दिया.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा 'मूल फिल्म 20 मिनट लम्बी है, उन्होंने पूरी फिल्म की नकल नहीं की है.'
"Two young brides get lost from the same train."
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) October 26, 2023
Ghunghat Ke Pat Khol by Anant Mahadevan (1999)
Lapataa Ladies by Kiran Rao (2023) pic.twitter.com/dBuLvklyYZ
यह पहली बार नहीं है जब फिल्म 'लापता लेडीज' को साहित्यिक चोरी का सामना करना पड़ा है, इससे पहले जुलाई 2024 में, अभिनेता अनंत महादेवन ने भी फिल्म की ओरिजिनालिटी पर सवाल उठाया और दावा किया था कि यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म, 'घूंघट के पट खोल' से काफी मिलती जुलती है.
ये भी पढ़ें:
इन बॉलीवुड फिल्मों के सेट हैं सबसे महंगे, मेकर्स ने खर्च किए थे करोड़ों रुपये