किरण राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लापता लेडीज' पर लगा चोरी का आरोप, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' पर सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टोरीलाइन चुराने का आरोप लगाया है, जब एक वायरल वीडियो में इसकी समानता 2019 की एक अरबी शार्ट फिल्म से हूबहू दिखाई गई है.

author-image
Ayush Srivastava
एडिट
New Update
dwedwd

Social Media Alleges Kiran Rao For Copying Short Film Concept: बॉलीवुड डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने रिलीज के बाद दर्शकों से खूब तारीफ बंटोरी थी, जिसके कारण फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भी नॉमिनेट किया था. इतना ही नहीं, इस साल के आईफा अवार्ड्स समारोह में भी इस फिल्म ने अपनी स्टोरीलाइन और प्रेजेंटेशन के दम पर काफी बड़ा परचम लहराया था. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्क्युलेट किया जा रहा है, जिसके बाद अब फिल्म पर स्टोरीलाइन के कांसेप्ट को चुराने की बात कही गई है.

Advertisment

2019 की शार्ट फिल्म 'बुर्का सिटी'

हाल ही में एक्स प्लेटफार्म पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने किरण राव की फिल्म और 2019 की अरबी शार्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' से समानता के बारे में पोस्ट किया है, जिसका एक सीन तेजी से वायरल हो रहा है. इस सीन में एक नवविवाहित व्यक्ति अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था, क्योंकि उसे गलती से बुर्का पहने एक अन्य महिला के साथ बदल दिया गया था, जैसा कि बिलकुल किरण राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म में दिखाया गया था.

यूजर्स ने वायरल वीडियो पर दिए रिएक्शन

वायरल वीडियो के बाद, इंटरनेट पर इस बात पर जोरदार सवाल उठे कि क्या डायरेक्टर साहिबा ने अरबी फिल्म से कॉन्सेप्ट कॉपी किया है. हालांकि, किरण राव और फिल्म के सपोर्टर्स ने तर्क दिया कि डायरेक्टर ने कांसेप्ट से इंस्पिरेशन ली है ना कि उसे चोरी किया गया है. 

एक यूजर ने लिखा 'किरण राव पीआर संदीप रेड्डी वांगा के खिलाफ नकारात्मकता कर रही थी जब भारतीय जूरी ने 'लापता लेडीज' को ऑस्कर के लिए भेजा था, अब लोगों को एहसास हुआ कि उसने सिर्फ मध्य पूर्व की किसी फिल्म की नकल की है, उसने सिर्फ मुस्लिम की जगह हिंदू रख दिया और पूरी फिल्म को कॉपी पेस्ट कर दिया.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा 'मूल फिल्म 20 मिनट लम्बी है, उन्होंने पूरी फिल्म की नकल नहीं की है.'

यह पहली बार नहीं है जब फिल्म 'लापता लेडीज' को साहित्यिक चोरी का सामना करना पड़ा है, इससे पहले जुलाई 2024 में, अभिनेता अनंत महादेवन ने भी फिल्म की ओरिजिनालिटी पर सवाल उठाया और दावा किया था कि यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म, 'घूंघट के पट खोल' से काफी मिलती जुलती है.

ये भी पढ़ें:

Laapata Ladies Kiran Rao Kiran Rao film Lapata Ladies Kiran rao interview Kiran rao lapata lady kiran rao sandeep reddy Laapataa Ladies kiran rao sandeep reddy vanga kiran rao controversy Sandeep Vanga commented on Kiran Rao Lapata Ladies in Supreme Court Sandeep Vanga with the film Lapata Ladies Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment