/newsnation/media/media_files/2025/04/02/fwbexMB4iN70oJvMjw65.jpg)
Image Source- Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/iPaGf6IAF59cJ1xbcp9L.jpg)
बाहुबली
साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ का सेट दर्शोकों को खूब पसंद आया था. इसके सेट को रामोजी फिल्म सिटी के 15 एकड़ के हिस्से में बनाया गया था, जिसमें करीब 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/YxgDe2soufPVz7lcE2TP.jpg)
प्रेम रतन धन पायो
2015 में आई सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के सेट में भी मेकर्स ने करोड़ों खर्च कि थे. फिल्म के सेट को बनाने में 13 से 15 करोड़ रुपये का खर्चा आया था.
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/iY10exQkgO1RvWNgqYUL.jpg)
बॉम्बे वेलवेट
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन कोलंबो, श्रीलंका में फिल्म की शूटिंग हुई थी, जिसके सेट पर मेकर्स ने करोड़ों कर्च किए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/EynTmFzvbvjLssYlV4N0.jpg)
कलंक
आलिया भट्टन, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म कलंक के सेट को बनाने में भी मेकर्स ने 15 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/G2QN3ivu7zqw7gcLCdlj.jpg)
बाजीराव मस्तानी
फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के सेट पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. ऐसी ही उनकी एक फिल्म थी 'बाजीराव मस्तानी', जिसके लिए करोड़ों रुपये खर्च कर 22 विशाल सेट बनाए गए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/YaMAHRsrojCGNCMXvCWw.jpg)
देवदास
थोड़ा पीछे जाए तो साल 2002 में संजय लीला भंसाली की ही फिल्म देवदास महंगी फिल्मों में शुमार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,फिल्म के सेट को तैयार करने में 12 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/v6Gmfz7XTUmyCPq20PIB.jpg)
मुगल-ए-आजम
साल 1960 में भी फिल्मों के सेट पर खूब खर्चा किया जाता है. हिंदी सिनेमा की ऑइकॉनिक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के सेट को बनाने में उस जमाने में 1.5 करोड़ रुपये लगाए गए थे.