Advertisment

नेपाल में अमेरिकी परियोजना एमसीसी को लेकर राजनीतिक रार

इस परियोजना को पारित कराने के लिए अमेरिका का दबाव और चीन कर रहा है कड़ा विरोध.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Nepal

चीन अपने पिट्ठुओं से देउबा सरकार पर एमसीसी के खिलाफ बना रहा दबाव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

नेपाल में मिलेनियम चैलेंज कोऑपरेशन (MCC)को लेकर सत्तारूढ गठबंधन में दरार आ गई है. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अमेरिकी परियोजना एमसीसी को हर हाल में संसद से पारित कराने का अल्टीमेटम दे दिया है, वहीं चीन ने इस परियोजना को संसद से पारित नहीं करवाने के लिए खुल्लम खुल्ला दबाब बनाना शुरू कर दिया है. नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने सत्ता में साझेदार कम्यूनिस्ट पार्टियों से कह दिया है कि संसद के मौजूदा सत्र से एमसीसी पारित करवाने में वे उनकी मदद करें. ऐसा नहीं होने पर वह गठबंधन तोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. 

सत्तारूढ़ गठबंधन के एक धड़े ने इसे चीन विरोधी बताया
देउबा सरकार को समर्थन कर रहे माओवादी और नेकपाएस जैसी वामपंथी दलों ने गठबंधन की बैठक में पीएम को स्पष्ट कर दिया कि अमेरिकी परियोजना चीन के विरूद्ध लक्षित है इसलिए इसको संसद से पास नहीं कराना चाहिए. इस पर जब पीएम देउबा ने कहा कि अगर सत्तारूढ दल इसमें उनका साथ नहीं देगा, तो मजबूरन उन्हें विपक्ष का समर्थन लेना होगा. इस स्टैंड पर चीन समर्थित दल माओवादी, नेकपाएस और जनता समाजवादी पार्टी ने कह दिया कि सरकार रहे या जाए गठबंधन टूटे या रहे, लेकिन एमसीसी किसी कीमत में पारित नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः 13,000 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजेगा चीन; जानिए क्या है ड्रैगन का प्लान

चीन के दबाव में संसद की बैठक 10 दिनों के लिए स्थगित
प्रधानमंत्री देउबा के द्वारा संसद में इसे पेश किए जाने की तैयारी की थी, लेकिन सत्ता साझेदार दल माओवादी ने स्पीकर से कह कर संसद की बैठक को दस दिनों तक के लिए स्थगित करवा दिया. इस समय नेपाल की संसद के स्पीकर अग्नि सापकोटा माओवादी पार्टी से आते हैं इसलिए प्रचंड के कहने पर बिना पीएम की जानकारी के संसद की बैठक को दस दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. आज इस बात का खुलासा हुआ है कि शनिवार को जब प्रधानमंत्री के सरकारी निवास में एमसीसी पास करने को लेकर गठबंधन की बैठक चल रही थी उससे पहले ही माओवादी के अध्यक्ष प्रचंड चीन में सत्तारूढ कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के विदेश विभाग प्रमुख सांग ताओ से वीडियो कांफ्रेंस में बात करते आए हैं.

प्रचंड इस मसले पर लगातार ले रहे चीन से दिशा-निर्देश
सूत्रों के मुताबिक चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट के हेड सांग ताओ ने एमसीसी परियोजना को किसी भी हालत में संसद में पेश नहीं होने देने के लिए दबाब डाला है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब चीन का खुला हस्तक्षेप नेपाल के आंतरिक मामलों में हो रहा है. इससे पहले भी सार्वजनिक रूप से और नेपाल के राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं के साथ चीन ने किसी भी हालत में अमेरिकी परियोजना को रोकने का दबाब बनाया है. चीन का मानना है कि एमसीसी परियोजना के जरिये दरअसल चीन की घेराबंदी करने के लिए नेपाल को 55 मिलियन डॉलर का ग्रांट दिया जा रहा है. चीन को आशंका है कि एमसीसी के जरिए अमेरिका नेपाल में अपना सैन्य बेस बनाना चाहती है और यहां से वो तिब्बत को अशांत करने की उसकी योजना है.

यह भी पढ़ेंः न पीएम ट्रूडो लौटे-न ट्रक चालक टले, कनाडा में 'फ्रीडम' पर हंगामा क्यों

चीन एमसीसी को अपनी अखंडता के लिए बता रहा खतरा
शनिवार को प्रचंड को साथ हुई बातचीत के दौरान भी चीन ने कहा कि एमसीसी चीन की अखंडता के लिए बहुत बडा खतरा है. नेपाल जैसे चीन के निकट के मित्र देश की हैसियत से इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए. यदि नेपाल यह अमेरिकी सहयोग प्राप्त करता है, तो उसे चीन के खिलाफ माना जाएगा और इससे नेपाल और चीन के कूटनीतिक संबंधों पर भी असर पड़ सकता है. उधर नेपाल सरकार पर अमेरिका ने दबाब बनाते हुए 28 फरवरी तक का समय दे दिया है. यदि इस समय के भीतर नेपाल की संसद से इस परियोजना को स्वीकृति नहीं मिली, तो नेपाल को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता और अन्य प्रकार के रियायतों में कटौती कर ली जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • मिलेनियम चैलेंज कोऑपरेशन को लेकर सत्तारूढ गठबंधन में दरार
  • चीन समर्थक वामपंथी दलों ने देउबा सरकार से इस पर विरोध जताया
  • बगैर पीएम की जानकारी के संसद की बैठक दस दिनों के लिए स्थगित
Pressure Tactics INDIA चीन Tibet nepal एमसीसी प्रोजेक्ट नेपाल china America तिब्बत MCC Project चीनी दबाव अमेरिका
Advertisment
Advertisment
Advertisment