नई पीढ़ी ने सवाल नहीं किया तो आचार्य कृपलानी का संघर्ष अधूरा रह जाएगा : विजय दत्त श्रीधर 

विजय दत्त श्रीधर ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया मानते थे कि जनता की बगावत ही संसद को अनुशासन में रख सकती है.

विजय दत्त श्रीधर ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया मानते थे कि जनता की बगावत ही संसद को अनुशासन में रख सकती है.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
GPF

आचार्य कृपलानी स्मारक लेकचर( Photo Credit : News Nation)

देश की शासन व्यवस्था में जिस तरह 'तंत्र' यानी सिस्टम 'लोक' यानी जनता पर हावी हो रहा है, वह आज के समाज के लिए एक गंभीर चिंता है. इसको दुरुस्त करने के लिए नई पीढ़ी को सवाल करने होंगे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह संघर्ष अधूरा रह जाएगा जिसे आचार्य कृपलानी ने पंडित नेहरू के शासन काल मेँ शुरू किया था. ये बातें भोपाल स्थित देश में पत्रकारिता के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित संग्रहालय माधव राव सप्रे संग्रहालय के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त श्रीधर ने कही. वह प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं महात्मा गांधी के अनन्य सहयोगी आचार्य जेबी कृपलानी की स्मृति में दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित आचार्य कृपलानी स्मृति व्याख्यान-2022 मेँ बोल रहे थे. व्याख्यान का विषय "तंत्र बने सेवक, जनता हो स्वामी" था. व्याख्यान का आयोजन आचार्य आचार्य कृपलानी मेमोरियल ट्रस्ट ने किया था.

Advertisment

विजय दत्त श्रीधर ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया मानते थे कि जनता की बगावत ही संसद को अनुशासन में रख सकती है. डॉ. लोहिया के हवाले से उन्होंने कहा कि अगर जनता ने सवाल नहीं उठाया तो तानाशाही बढ़ती जाएगी. डॉ. लोहिया कहते थे कि 'अगर सड़कें खामोश हो जाएंगी तो संसद आवारा हो जाएगी.'

विजय दत्त श्रीधर ने कहा कि हमारे यहां संवैधानिक पदों पर बैठे लोग और राजनेता जब रिटायर हो जाते हैं तो उसके बाद भी उनको गाड़ी, मोटर, बंगला आदि सुख-सुविधाएं जनता के पैसे से मिलती रहती हैं, जबकि अमेरिका का राष्ट्रपति रिटायर होने के बाद आम नागरिक जैसा रहता है. दूसरी तरफ भारत में एक जिंदा व्यक्ति 25 वर्ष से यह साबित करने के लिए संघर्ष कर रहा है कि वह जिंदा है. उसकी धन संपत्ति उसके परिजनों ने भ्रष्ट नौकरशाहों की मिलीभगत से हड़प ली है.

विजय दत्त श्रीधर ने अपने व्याख्यान में कई दृष्टांतों के जरिए रोचक जानकारियां दीं. उनका कहना था कि लोकतंत्र में लोक यानी जनता के हिसाब से तंत्र यानी सिस्टम बनने चाहिए, लेकिन भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों ने तंत्र यानी सिस्टम के जाल में लोक यानी जनता को ऐसा फंसा दिया है कि जिसे राजा होना चाहिए वह प्रजा बन गया है और जिसे प्रजा होना चाहिए वह राजा हो गया है. 

यह भी पढ़ें : लाउडस्पीकर नहीं हटने तक मस्जिदों के बाहर हनुमान चलीसा बजाना जारी रखेंगे: राज ठाकरे

अपने व्याख्यान के क्रम में विजय दत्त श्रीधर ने महान साहित्यकार और पत्रकार माखन लाल चतुर्वेदी, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, रामधारी सिंह दिनकर जैसे लोगों को याद किया. उन्होंने कहा कि साहित्य और पत्रकारिता में मानवीय संवेदना और सामाजिक सरोकार नहीं है तो वह कूड़ा है. उनका कहना था कि पहले जिसे नेता कहते थे उसको बहुत सम्मानित, प्रतिष्ठित और बौद्धिक माना जाता था, अब नेता कहने पर भ्रष्ट और बेइमान जैसी भावनाएं सामने आती हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि जनता को पूछना होगा कि जिस देश में 25 सौ साल से, बुद्ध-महावीर से लेकर महात्मा गांधी तक, अहिंसा के सिद्धांत को बढ़ावा दिया गया, वहां इतनी हिंसा क्यों हो रही है. अगर आज सवाल नहीं पूछे गए तो कल तानाशाह राजनेताओं की जमात खड़ी होती रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह बात समझ में नहीं आ रही है कि नागरिक नियम-कानून के लिए हैं या नियम-कानून नागरिक के लिए है. आज के समाज में जनता के पैसे से ही जनता को मुफ्तखोरी की आदत डालकर कामचोर बनाया जा रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि 1947 में महात्मा गांधी ने कहा था कि राजनीतिक आजादी तो मिल गई है, लेकिन यह मुकम्मल आजादी नहीं है. 

अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी के सामने अतीत की गलतियां सुधारने की गंभीर चुनौती है. इसका सामना करने के लिए आचार्य जेबी कृपलानी के संघर्षों और उनके कार्यों को पढ़ना और समझना होगा. इससे पहले विजय दत्त श्रीधर का परिचय दिया गयाऔर बताया गया कि कैसे उन्होंने अखबार के संपादन का दायित्व छोड़कर पत्रकारिता संग्रहालय की स्थापना जैसा कठिन कार्य अपने हाथों में लिया.  कार्यक्रम की शुरुआत बापू के प्रिय भजनों से हुई. अंत में मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में शामिल अन्य सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन आचार्य कृपलानी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी अभय प्रताप ने किया. 
 

Acharya JB Kripalani Vijay Dutt Sridhar new generation Acharya Kripalani Memorial Lecture gandhi peace foundation
      
Advertisment