/newsnation/media/media_files/2025/01/04/xbe2KCxRRhyg9yONWaAC.jpg)
फोन हैकिंग Photograph: (Freepik)
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. इसमें हमारे निजी वीडियो, फोटो और डेटा सुरक्षित रहते हैं. हालांकि, कई बार इन फाइल्स के लीक होने की घटनाएं भी सामने आती हैं. यह न केवल व्यक्तिगत गोपनीयता का उल्लंघन है, बल्कि मानसिक तनाव और सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में कई बार लोग सुसाइड जैसे कदम भी उठा लेते हैं. ऐसी घटना किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकती है. तो आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कैसे फोन से फोटोज और वीडियोज आमतौर पर लीक होते हैं.
कैसे लीक होते हैं वीडियो और फोटोज?
फोन से वीडियो और फोटोज लीक होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. साइबर अपराधी फोन हैक कर निजी डेटा चुरा सकते हैं. इसके लिए वे फिशिंग लिंक, मालवेयर या कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग अपने फोटोज और वीडियो को गूगल ड्राइव, आईक्लाउड या अन्य क्लाउड स्टोरेज पर सेव करते हैं.
अगर आपका अकाउंट हैक हो जाए, तो डेटा लीक हो सकता है. कई बार हम अपने फोन को रिपेयर या दूसरों को इस्तेमाल के लिए देते हैं. ऐसे में डेटा को चुराने का खतरा रहता है. वहीं, कई अनाधिकृत ऐप्स आपके डेटा तक पहुंच सकते हैं और उसे लीक कर सकते हैं.
कैसे करें बचाव?
ऐसे में सवाल है कि आखिर हम अपने फोन कैसे सेफ रख सकते हैं. तो चलिए ये भी जान लेते हैं क्योंकि नहीं जानेंगे तो ये घटना किसी भी इंसान के साथ हो सकता है. अपने फोन और क्लाउड अकाउंट्स के लिए मजबूत पासवर्ड रखें और नियमित रूप से बदलते रहें. यह एडिशनल लेयर ऑफ प्रोटेक्शन आपके अकाउंट को हैकिंग से बचा सकती है.
इसलिए टू-फैक्टर का यूज करें. कई बार लोग वेबसाइट के जरिए ऐप्स डाउनलोड करते हैं लेकिन ये सबसे बड़ी मिस्टेक होती है. आप केवल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें. इसके अलावा हमेशा मजबूत पैटर्न, पासवर्ड या बायोमेट्रिक लॉक का इस्तेमाल करें. आपके फोन पर कई बार ऐसे लिंक भी आते हैं, जो फिशिंग के लिए होते हैं. आप किसी भी अनजाने लिंक पर बिल्कुल भी न करें. ये आपके फोन को आसानी से हैक कर सकता है.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ गए और हो गया कांड, ऐसे में कैसे बचेंगे आप?