/newsnation/media/media_files/2026/01/21/austrian-cow-veronika-2026-01-21-12-56-56.jpg)
ऑस्ट्रिया में मिली दुनिया की सबसे बुद्धिमान गाय Photograph: (A.J. Osuna-Mascaró and A.M.I. Auersperg)
Most Intelligent Cow: गाय को दुनिया का सबसे सीधा जानवर माना जाता है. लेकिन ऑस्ट्रिया में एक ऐसी गाय मिली है जिसे दुनिया की सबसे बुद्धिमान गाय माना जा रहा है. जिसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान है. जिसके चलते वैज्ञानिक एक बार फिर से जानवरों की बुद्धिमता पर पुनर्विचार करने पर मजबूर हैं. दरअसल, ऑस्ट्रिया के कैरिंथिया गांव में वेरोनिका नाम की एक गाय के कारनामे देखकर शोधकर्ता हैरान रह गए. क्योंकि इस गाय ने अपनी पीठ को इंसारों की तरह खुजलाना सीख लिया और इसके लिए वह छड़ी का इस्तेमाल करती है. इस गाय को जब भी अपने शरीर पर कहीं खुजली महसूस होती है तो वह छड़ी उठाती है और उससे अपने शरीर को खुजलाने लगती है.
परिवार के सदस्यों की आवाज भी पहचानती है वेरेनिका
बता दें कि वेरोनिका इससे भी ज्यादा होशियार है. क्योंकि वह परिवार के सदस्यों की आवाज भी पहचानती है. जब भी परिवार का कोई सदस्य उसे बुलाता है तो वह उनके पास दौड़कर पहुंच जाती है. इस गाय के मालिक विटगर विएलेह हैं. जो जैविक खेती और बेकरी का काम करते हैं. उन्होंने इस गाय को दस साल पहले पाला था. उनका कहना है कि वेरोनिका ने पहले अपने मुंह से लकड़ी की छड़ियों से खेलना शुरू किया ्और फिर खुद को खुजलाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं उसकी असाधारण बुद्धिमत्ता से चौंक गया और सोचने लगा कि हम जानवरों से कितना कुछ सीख सकते हैं. धैर्य, शांति, संतोष और कोमलता.'
About a decade ago, a baker in a small mountainous village in southern Austria noticed his cow doing something unusual. When Veronika had an itch, she would grab a stick in her mouth and use it to scratch her body. Over the years, the brown bovid’s technique improved. She could… pic.twitter.com/H4EbuU98xh
— News from Science (@NewsfromScience) January 20, 2026
करंट बायोलॉजी में प्रकाशित हुआ शोध पत्र
19 जनवरी को जर्नल करंट बायोलॉजी में प्रकाशित एक शोध पत्र में वैज्ञानिकों ने इस बात का उल्लेख किया कि ये पालतू गाय के किसी प्रकार के उपकरण के इस्तेमाल का पहला मामला है. जिससे पता चलता है कि मवेशी पहले की सोच से कहीं अधिक संज्ञानात्मक रूप से सक्षम हो सकते हैं. वियना के पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में संज्ञानात्मक जीवविज्ञानी डॉ. एलिस ऑर्सबर्ग ने कहा, 'ये निष्कर्ष इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि पशुधन की बुद्धिमत्ता के बारे में धारणाएं वास्तविक संज्ञानात्मक सीमाओं के बजाय अवलोकन में कमियों को दर्शाती हैं.' उन्होंने कहा कि इस व्यवहार ने पहली बार वैज्ञानिकों का ध्यान तब आकर्षित किया जब इसे फिल्माया गया और उसे उनके साथ शेयर किया गया.
ऐसे किया गाय की बुद्धिमता का परीक्षण
इस वीडियो को देखने के बाद डॉ. ऑर्सबर्ग और उनके सहयोगी, पोस्ट-डॉक्टरल शोधकर्ता एंटोनियो ओसुना-मस्कारो ने वेरोनिका की बुद्धिमता की जांच की. इसके लिए उन्होंने कई परीक्षण किए. इसके लिए उन्होंने एक डेक ब्रश को जमीन पर अलग-अलग दिशाओं में रखा और यह रिकॉर्ड किया कि वेरोनिका ने किस सिरे को चुना और अपने शरीर के किस हिस्से को निशाना बनाया.
बार-बार किए गए इस प्रकार के परीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गाय शरीर के अलग-अलग हिस्सों को खुजाने के लिए अलग अलग तरह के उपरणों का इस्तेमाल कर रही थी. जिसमें सख्त छड़ी और उसमें लगा हुआ मुलायम ब्रश शामिल था. शोधकर्ताओं का कहना है कि मनुष्यों के अलावा, इस तरह का व्यवहार अपेक्षाकृत कम पशु प्रजातियों में देखने को मिलता है. इनमें चिंपैंजी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गाय माता के दुलार से शांत हो गया दुनिया का सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा, करने लगा अठखेलियां
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us