/newsnation/media/media_files/2025/06/15/QmXSrAK8uhr6UyMYlPLO.png)
Cow and King Cobra Viral Video
सोशल मीडिया….एक ऐसी जगह जहां कब क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता. दरअसल, सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. जैसे कभी जानवरों की नटखट हरकतें लोगों का दिल जीत लेती है तो कभी कप्लस की रोमांटिक वीडियो वायरल हो जाती है. कई बार तो झगड़ों और मारपीट की वीडियो सुर्खियां बन जाती हैं, रहस्यमयी और डरावनी वीडियोज लोगों को चौंका देती हैं.
कई वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि देखने वाले लोगों का दिमाग घूम जाता है. कुछ वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. कुछ वीडियो इतनी ज्यादा मजेदार होती है कि हंसते-हंसेत लोटपोट कर देती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक पैरानॉर्मल एक्टिवटी से जुड़ा हुआ है. वीडियो में किंग कोबरा दिख रहा है, जिसे गाय दुलार कर रही है. गाय की ममता के आगे किंग कोबरा शांत हो गया है.
वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 17 सेकंड का है. वीडियो में दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप किंग कोबरा और गाय दिखाई दे रही है. गाय माता की ममता के वजह से किंग कोबरा भावुक हो गया. गाय कोबरा को प्यार से चाट रही थी और कोबरा गाय माता के दुलार से अभिभूत हो रहा था.
2.2 मिलियन लोगों ने देखी वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विदेशी यूजर ने ये वीडियो साझा की है. वीडियो को अब तक 2.2 मिलियन से अधिक लोगों ने एक्स पर देखा है. 37 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. करीब सात हजार लोगों ने वीडियोज रिपोस्ट किया है. वीडियो पर करीब 600 लोगों ने कॉमेंट किया है. उन्होंने यूजर ने कॉमेंट किया कि कोबरा भी जानता है कि गाय कितनी पवित्र है. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि गाय पवित्र है.