Starbucks Logo: दुनिया के हर देश में आपको चाय और कॉफी के शौकीन मिल जाएंगे. इस मामले में भारत भी शामिल है. छोटे शहरों में आज भी लोग चाय को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. लेकिन बड़े शहरों में लोग कॉफी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. कॉफी शौकीन अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह की कॉफी पिएं होंगे और कुछ लोग स्टारबक्स भी गए होंगे.
कॉफी का नाम लेते ही लोगों के मन में स्टारबक्स का नाम आता है. स्टारबक्स की कॉफी महंगी होती है. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि स्टारबक्स का लोगो में एक जलपरी दिखाई देता है? आइए जानते हैं इस लोगो के पीछे कारण के बारे में विस्तार से...
स्टारबक्स के लोगो में क्यों है जलपरी
स्टारबक्स कंपनी की शुरुआत साल 1971 में हुई थी. तब स्टारबक्स का नाम पेक्वॉड था. पेक्वॉड नाम एक जहाज के नाम पर आधारित था. पेक्वॉड नाम से कई कंपनियों को वह सम्मान नहीं मिला जो वे चाहती थीं. फिर इस कंपनी का नाम बदलकर स्टारबक रखा गया, जो 'मोबी डिक' नाम के मशहूर नाविक उपन्यास के एक किरदार 'स्टारबक' से प्रेरित है. लेकिन कंपनी के मालिक ने एक अतिरिक्त एस(S) जोड़ दिया. और कंपनी स्टारबक्स बन गई.
जानें क्यों जलपरी को चुना
स्टारबक्स का नाम नाविक उपन्यास पर आधारित था. और उसकी शुरूआत बंदरगाह के करीब हुई थी. इसलिए स्टारबक्स के लोगो को लेकर कंपनी के मालिक ने जलपरी को चुना. ग्रीक माइथॉलजी में जलपरी समुद्र में यात्रा करने वाले नाविकों को अपनी ओर आकर्षित करती थीं. जलपरी अपनी आवाज से उन्हें अपनी ओर आकर्षित करती था. स्टारबक्स के मालिक ने कॉफी लवर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जलपरी के लोगो को अपनाया.
इतने बार हुए लोगो में बदलाव
स्टारबक्स लोगो में दिखने वाली जलपरी शुरू से ऐसी नहीं थी. समय के साथ इसमें काफी बदलाव देखने को मिले हैं. पहले यह जलपरी भूरे रंग की थी. इसके साथ उन्होंने कंपनी और प्रोडक्ट्स का नाम भी लिखा था. फिर बाद में इसका रंग भूरे से हरा कर दिया गया और बालों को आगे की ओर कर दिया गया और उत्पाद का नाम बस स्टारबक्स कॉफी लिखा गया. इसके बाद फिर से लोगो बदला गया और आखिरी बदलाव साल 2011 में इसमें से स्टारबक्स का नाम हटा दिया गया. बस जलपरी को रहने दिया गया.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)