हर रोज होती है इंसान के बॉडी की रिपेयरिंग, ऐसे वर्क करता है ये पूरा प्रोसेस?

क्या आपको पता है कि हर इंसानों की शरीर रिपयेरिंग होती है, ये पढ़कर आपको यकीन नहीं हुआ होगा ना? हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कैसे इंसानों का शरीर रिपेयर होता है.

क्या आपको पता है कि हर इंसानों की शरीर रिपयेरिंग होती है, ये पढ़कर आपको यकीन नहीं हुआ होगा ना? हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कैसे इंसानों का शरीर रिपेयर होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
sleeping give relief to the human body

गुड स्लीपिंग Photograph: (Freepik)

नींद इंसान के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है. जब हम सोते हैं, तब हमारा शरीर और दिमाग एक खास प्रोसेस से गुजरता है, जो न केवल हमें तरोताजा महसूस कराती है बल्कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी होती है. आइए जानें कि इंसान को सिर्फ नींद के दौरान ही असली आराम क्यों मिलता है. क्योंकि इस दौरान हमारा शरीर यानी हमारी बॉडी रिपेयर होती है. 

Advertisment

1. बॉडी रिपेयर और एनर्जी रेस्टोरेशन

जब हम सोते हैं, तब हमारा शरीर खुद को रिपेयर करता है. शरीर की कोशिकाएं नए टिशू का निर्माण करती हैं, और क्षतिग्रस्त टिशू की मरम्मत की जाती है. यही कारण है कि जब हम बीमार होते हैं, तो डॉक्टर अधिक आराम करने और पर्याप्त नींद लेने की सलाह देते हैं.

2.  ब्रेन की सफाई और मेमोरी को मजबूती

नींद के दौरान हमारा दिमाग पूरे दिन की जानकारी को प्रोसेस करता है. यह तय करता है कि कौन-सी बातें याद रखनी हैं और कौन-सी भूल जानी चाहिए. साथ ही, दिमाग से हानिकारक टॉक्सिन बाहर निकलते हैं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है.

3. हार्मोनल बैलेंस और इम्यूनिटी में सुधार

सोते समय शरीर मेलाटोनिन और ग्रोथ हार्मोन जैसे महत्वपूर्ण हार्मोन रिलीज करता है. मेलाटोनिन शरीर को आराम देने और अच्छी नींद में मदद करता है, जबकि ग्रोथ हार्मोन मांसपेशियों के विकास और शरीर की मरम्मत में सहायता करता है. इसके अलावा, पर्याप्त नींद से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) भी मजबूत होती है.

4. तनाव और मानसिक थकान से राहत

जागने के दौरान हमारा दिमाग लगातार सोचता रहता है, जिससे तनाव और मानसिक थकान बढ़ जाती है. लेकिन जब हम सोते हैं, तो दिमाग रिलैक्स मोड में चला जाता है, जिससे मानसिक शांति मिलती है और अगले दिन के लिए शरीर और दिमाग दोनों तरोताजा हो जाते हैं.

5. हृदय और रक्त संचार पर सकारात्मक प्रभाव

गहरी नींद के दौरान हृदय की धड़कन और रक्तचाप नियंत्रित रहता है, जिससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है. अच्छी नींद लेने से शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों का संचार बेहतर होता है.

ये भी पढ़ें- क्या सोते समय शरीर छोड़कर गायब हो जाती है आत्मा, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

sleeping offbeat bad sleeping balance sleeping Offbeat Latest News Offbeat Hindi News
      
Advertisment